• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

इंजीनियरिंग और फिजिक्स,केमिस्ट्री

  • भौतिक विज्ञान
  • इंजीनियरिंग नोट्स
    • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
    • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
    • इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग
    • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स
  • रसायन
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर
Home » बैटरी क्या है ?Full Guide इतिहास । प्रकार

बैटरी क्या है ?Full Guide इतिहास । प्रकार

दिसम्बर 24, 2022 by admin

3
(1)
बैटरी

बैटरी एक या एक से अधिक सैल का कलेक्शन होती है जिनकी केमिकल रिएक्शन की वजह से सर्किट में इलेक्ट्रॉन्स का प्रवाह होता है। सभी बैटरी 3 बेसिक कंपोनेंट्स से बनी होती है जोकि एनोड, कैथोड और एक किस्म का इलेक्ट्रोलाइट होता है यानी बैटरी अम्ल होता है। इलेक्ट्रोलाइट एनोड और कैथोड के साथ केमिकल रिएक्शन करता है।

जब बैटरी के एनोड और कैथोड सर्किट से जुड़ते हैं तब एनोड और इलेक्ट्रोलाइट के बीच केमिकल रिएक्शन उत्पन्न होती है। इस रिएक्शन की वजह से सर्किट में इलेक्ट्रॉन्स का बहाव शुरू हो जाता है और वह कैथोड में जाते हैं जहां एक और केमिकल रिएक्शन होती है। जब कैथोड और एनोड का द्रव खत्म हो जाता है या किसी भी रिएक्शन को करने में सक्षम नहीं होते तो उस समय बैटरी इलेक्ट्रिसिटी को बनाना बंद कर देती है। उस समय बैटरी को डेड घोषित कर दिया जाता है।

बैटरी का इतिहास

1799 मे इटालियन वैज्ञानिक अलेसांद्रो वोल्टा ने बैटरी की खोज की थी। जिसे इन्होंने वोल्टिक पाइल का नाम दिया था। वोल्टिक पाइल में तांबे और जिंक के जोड़े का इस्तेमाल किया जाता है जिन्हें एक दूसरे के ऊपर रख दिया जाता है और इनको एक ब्राइन (जो कि एक इलेक्ट्रोलाइट का काम करता है) में भीगे हुए कपड़े या कार्डबोर्ड से अलग किया जाता है। वोल्टिक पाइल ने सर्वप्रथम निरंतर बिजली और स्थिर प्रवाह का उत्पादन किया। हालांकि इसके शुरुआती मॉडल स्पार्क का उत्पादन करने के लिए पर्याप्त वोल्टेज नहीं बना सके। इन्होंने विभिन्न धातुओं का इस्तेमाल किया लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा सफलता चांदी और जिंक के साथ मिली।

सेल क्या है ?

बैटरी के प्रकार

बैटरी दो प्रकार की होती है।

प्राइमरी बैटरी

प्राइमरी बैटरी वे प्रकार की बैटरी होती है जिनको एक बार इस्तेमाल करने के बाद फिर से रिचार्ज नहीं किया जा सकता। प्राइमरी बैटरी इलेक्ट्रोकेमिकल सेल से बनी होती है जोकि इलेक्ट्रोकेमिकल रिएक्शन के बाद रिवर्स नहीं हो सकती।

प्राइमरी बैटरीज कई रूपों में उपलब्ध है जिनमें हाथ घड़ियों में लगने वाले सेल और रिमोट में लगने वाली AA बैटरीज प्रमुख हैं। इन बैटरियों का मुख्य तौर पर इस्तेमाल उन एप्लीकेशन में होता है जिनमें चार्जिंग अव्यवहारिक या असंभव होती है। प्राइमरी बैटरी मे कुछ विशिष्ट ऊर्जा होती है और जिन उपकरणों में इस बैटरी का इस्तेमाल होता है उनको इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है कि वह इस बैटरी से कम से कम ऊर्जा ले ताकि यह काफी समय तक साथ दे सके।

इस बैटरी के कुछ प्रमुख उदाहरण रिमोट कंट्रोल, पेसमेकर, हाथ घड़ी और बच्चों के खिलौने हैं।

प्राइमरी बैटरी के कुछ प्रकार –

लैकलाशे बैटरी – इसका उपयोग रिमोट, खिलौनों, रेडियो इत्यादि में किया जाता है

मर्करी बैटरी – इसका उपयोग मुख्यतः घडी, बच्चों के छोटे खिलौनों मे किया जाता है

सेकेंडरी बैटरी

सेकेंडरी बैटरी वह बैटरी होती हैं जिनमें इलेक्ट्रोकेमिकल सेल मौजूद होते हैं और इनके द्वारा करी गई केमिकल रिएक्शन को हल्की सी वोल्टेज के मदद से रिवर्स किया जा सकता है। जिस वजह से इसे रिचार्जेबल बैटरी भी कहा जाता है । सेकेंडरी बैटरी का इस्तेमाल ऐसे उपकरणों में होता है जहां प्राइमरी बैटरी का इस्तेमाल करना काफी महंगा या अव्यवहारिक होता है। छोटी क्षमता की सेकेंडरी बैटरी का इस्तेमाल स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए किया जाता है।

जबकि बड़ी क्षमता वाली सेकेंडरी बैटरी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए होता है। इनवर्टर के साथ-साथ इनका उपयोग भी बिजली की सप्लाई करने के लिए किया जाता है। रिचार्जेबल बैटरी को बनाने का खर्चा प्राइमरी बैटरी से काफी अधिक होता है लेकिन दीर्घअवधि के लिए देखा जाए तो यह प्राइमरी बैटरी से काफी सस्ती होती है।

सेकेंडरी बैटरी को इसकी केमिस्ट्री के आधार पर कई प्रकारों में विभाजित किया गया है। यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी केमिस्ट्री की वजह से ही बैटरी की कुछ विशेषताएं जैसे कीमत, ऊर्जा, जीवन चक्र आदि का पता चलता है।

सेकेंडरी बैटरी मुख्य तौर पर चार भागों में विभाजित है।

लिथियम आयन

लिथियम आयन बैटरी रिचार्जेबल बैटरी में सबसे प्रचलित है। इनका इस्तेमाल कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है जिनमें स्मार्टफोन और घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रमुख है। यह काफी हल्की होती है और इसका backup power बहुत अच्छा होता है जिस वजह से उसका इस्तेमाल एयरोस्पेस और मिलिट्री उपकरण बनाने में भी किया जाता है। 2019 में जॉन बी गुडइनफ, एम  स्टैनली विटिंगम और अकीरा योशिनो को इस बैटरी की खोज के लिए रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार के अवार्ड से सम्मानित किया गया। 97 वर्षीय प्रोफेसर गुडइनफ नोबेल पुरस्कार के इतिहास में इसे जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्र के वैज्ञानिक बने।

उपयोग – लिथियम आयन बैटरी का उपयोग मोबाइल, लेपटॉप मे मुख्य रूप से किया जाता है परंतु आज कल इसका उपयोग गाड़ियों, वाहनो मे किया जाता है ये आकर मे छोटी होने मे कारण इनको आपस मे जोड़ कर बड़ी बैटरी के रूप मे इसका उपयोग किया जाता है यह धीरे धीरे सिसा संचायक बैटरी की जगह ले रही है

निकल कैडमियम बैट्ररी

निकल कैडमियम बैटरी रिचार्जेबल बैटरी का एक प्रकार होता है जिसे इलेक्ट्रोड के रूप में निकल ऑक्साइड हाइड्रोक्साइड और मेटल कैडमियम का उपयोग करके बनाया जाता है। निकल कैडमियम बैटरी उपयोग में नहीं होने पर वोल्टेज और चार्ज को बनाए रखने में काफी उत्तम मानी जाती है।

अन्य रिचार्जेबल बैटरी के साथ इसकी तुलना करी जाए तो यह कम तापमान में काफी अच्छा प्रदर्शन करती है और इसका जीवन चक्र भी कम तापमान में काफी बेहतर माना जाता है। निकल कैडमियम बैटरी का इस्तेमाल अलग-अलग उपयोग मे किया जाता है या इसे दो या दो से अधिक के रूप में इकट्ठा करके इस्तेमाल में लिया जाता है।

इस बैटरी का इस्तेमाल पोर्टेबल उपकरण इलेक्ट्रॉनिक्स और बच्चों के खिलौनों में किया जाता है। इसके अलावा इसकी बड़ी बैटरी का इस्तेमाल विमान को शुरू करने मे, इलेक्ट्रिक गाड़ियों में और स्टैंडबाय बिजली की आपूर्ति के तौर पर किया जाता है।

निकल मेटल हाइड्राइड बैटरी

यह रिचार्जेबल बैटरी का एक और प्रकार है। इसके पॉजिटिव इलेक्ट्रोड में केमिकल रिएक्शन निकल कैडमियम सेल के समान ही होती है क्योंकि यह दोनों एक ही प्रकार के निकल ऑक्साइड हाइड्रोक्साइड का उपयोग करते हैं। हालांकि निकल मेटल हाइड्राइड अपने नेगेटिव इलेक्ट्रोड के तौर पर कैडमियम के बजाय हाइड्रोजन को सोखने वाले एलॉय का इस्तेमाल करता है। ये बैटरी काफी लचीली होती है और इनकी सबसे बड़ी खासियत यह है की ये 15 मिनट मे 70 – 80% चार्ज हो जाती है

लेड एसिड बैटरी

लेड एसिड बैटरी का इस्तेमाल भारी काम करने वाली मशीनों में किया जाता है क्योंकि यह कम लागत की होने के अलावा काफी विश्वसनीय होती हैं। इनका आकार काफी विशाल होता है और इनके ज्यादा वजन के कारण इनका इस्तेमाल सौर पैनल, वाहन इग्निशन, पावर बैकअप के तौर पर इस्तेमाल में लिया जाता है। लेड एसिड बैटरी रिचार्जेबल बैटरी में सबसे पुराना प्रकार है और यह आज भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।

इसके मुख्य उपयोग जनरेटर को शुरू करने के लिए स्टार्टिंग पावर देने मे ,इमरजेंसी में पावर सप्लाई करने के लिए

यह पेज आपको कैसा लगा ?

Average rating 3 / 5. Vote count: 1

Filed Under: Chemistry, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट, धारा विद्युत, वैद्युत रसायन Tagged With: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, धारा विद्युत, बैटरी

Primary Sidebar

Recent Posts

  • अभिक्रिया वेग व अभिक्रिया वेग को प्रभावित करने वाले कारक
  • विलेयता क्या होती है तथा इसको प्रभावित करने वाले कारक
  • विसरण और परासरण क्या है? परासरण दाब
  • बंधन बलो के आधार पर ठोस के प्रकार व उनके उदहारण
  • रॉकेट प्रणोदक क्या है? गुण ,प्रकार, उपयोग

विषय

  • भौतिक विज्ञान
  • मैकेनिकल इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग
  • इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान 
  • कंप्यूटर 
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स

Footer

सोशल मीडिया पर जुड़ें

  • Telegram 
  • Facebook
  • Twitter
  • Instagram
  • Youtube

बनाना सीखें

  • ड्रोन कैसे बनाएं ?
  • रोबोट कैसे बनाएं ?
  • वेबसाइट कैसे बनाएं ?
  • एंड्राइड एप कैसे बनाएं ?

हमारे बारे में

इस जगह आप हिंदी में इंजीनियरिंग ,फिजिक्स,केमिस्ट्री,बायोलॉजी,कंप्यूटर etc सीख सकते हो |

Mechanic37 2015 - 2022

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर सीखें
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स
  • ऑटोकैड टुटोरिअल