• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

Show Search
Hide Search
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन
  • मैकेनिकल
  • इलेक्ट्रिकल
  • कंप्यूटर
  • जीव विज्ञान
  • प्रोजेक्ट्स
You are here: Home / इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग / बैटरी क्या है ? इतिहास । प्रकार

बैटरी क्या है ? इतिहास । प्रकार

मई 11, 2020 by MECHANIC37 Leave a Comment

विषय-सूची

  • बैटरी का इतिहास
  • बैटरी के प्रकार
    • प्राइमरी बैटरी
    • सेकेंडरी बैटरी
      • लिथियम आयन
      • निकल कैडमियम बैट्ररी
      • निकल मेटल हाइड्राइड बैटरी
      • लेड एसिड बैटरी
बैटरी

बैटरी एक या एक से अधिक सैल का कलेक्शन होती है जिनकी केमिकल रिएक्शन की वजह से सर्किट में इलेक्ट्रॉन्स का प्रवाह होता है। सभी बैटरी 3 बेसिक कंपोनेंट्स से बनी होती है जोकि एनोड, कैथोड और एक किस्म का इलेक्ट्रोलाइट होता है यानी बैटरी अम्ल होता है। इलेक्ट्रोलाइट एनोड और कैथोड के साथ केमिकल रिएक्शन करता है।

जब बैटरी के एनोड और कैथोड सर्किट से जुड़ते हैं तब एनोड और इलेक्ट्रोलाइट के बीच केमिकल रिएक्शन उत्पन्न होती है। इस रिएक्शन की वजह से सर्किट में इलेक्ट्रॉन्स का बहाव शुरू हो जाता है और वह कैथोड में जाते हैं जहां एक और केमिकल रिएक्शन होती है। जब कैथोड और एनोड का द्रव खत्म हो जाता है या किसी भी रिएक्शन को करने में सक्षम नहीं होते तो उस समय बैटरी इलेक्ट्रिसिटी को बनाना बंद कर देती है। उस समय बैटरी को डेड घोषित कर दिया जाता है।

बैटरी का इतिहास

1799 मे इटालियन वैज्ञानिक अलेसांद्रो वोल्टा ने बैटरी का का किया था। जिसे इन्होंने वोल्टिक पाइल का नाम दिया था। वोल्टिक पाइल में तांबे और जिंक के जोड़े का इस्तेमाल किया जाता है जिन्हें एक दूसरे के ऊपर रख दिया जाता है और इनको एक ब्राइन (जो कि एक इलेक्ट्रोलाइट का काम करता है) में भीगे हुए कपड़े या कार्डबोर्ड से अलग किया जाता है। वोल्टिक पाइल ने सर्वप्रथम निरंतर बिजली और स्थिर प्रवाह का उत्पादन किया। हालांकि इसके शुरुआती मॉडल स्पार्क का उत्पादन करने के लिए पर्याप्त वोल्टेज नहीं बना सके। इन्होंने विभिन्न धातुओं का इस्तेमाल किया लेकिन इन्हें सबसे ज्यादा सफलता चांदी और जिंक के साथ मिली।

सेल क्या है ?

बैटरी के प्रकार

बैटरी दो प्रकार की होती है।

प्राइमरी बैटरी

प्राइमरी बैटरी वे प्रकार की बैटरी होती है जिनको एक बार इस्तेमाल करने के बाद फिर से रिचार्ज नहीं किया जा सकता। प्राइमरी बैटरी इलेक्ट्रोकेमिकल सेल से बनी होती है जोकि इलेक्ट्रोकेमिकल रिएक्शन के बाद रिवर्स नहीं हो सकती।

प्राइमरी बैटरीज कई रूपों में उपलब्ध है जिनमें हाथ घड़ियों में लगने वाले सेल और रिमोट में लगने वाली AA बैटरीज प्रमुख हैं। इन बैटरियों का मुख्य तौर पर इस्तेमाल उन एप्लीकेशन में होता है जिनमें चार्जिंग अव्यवहारिक या असंभव होती है। प्राइमरी बैटरी मे कुछ विशिष्ट ऊर्जा होती है और जिन उपकरणों में इस बैटरी का इस्तेमाल होता है उनको इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है कि वह इस बैटरी से कम से कम ऊर्जा ले ताकि यह काफी समय तक साथ दे सके।

इस बैटरी के कुछ प्रमुख उदाहरण रिमोट कंट्रोल, पेसमेकर, हाथ घड़ी और बच्चों के खिलौने हैं।

सेकेंडरी बैटरी

सेकेंडरी बैटरी वह बैटरी होती हैं जिनमें इलेक्ट्रोकेमिकल सेल मौजूद होते हैं और इनके द्वारा करी गई केमिकल रिएक्शन को हल्की सी वोल्टेज के मदद से रिवर्स किया जा सकता है। जिस वजह से इसे रिचार्जेबल बैटरी भी कहा जाता है । सेकेंडरी बैटरी का इस्तेमाल ऐसे उपकरणों में होता है जहां प्राइमरी बैटरी का इस्तेमाल करना काफी महंगा या अव्यवहारिक होता है। छोटी क्षमता की सेकेंडरी बैटरी का इस्तेमाल स्मार्टफोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को चार्ज करने के लिए किया जाता है।

जबकि बड़ी क्षमता वाली सेकेंडरी बैटरी का इस्तेमाल इलेक्ट्रिक गाड़ियों को चार्ज करने के लिए होता है। इनवर्टर के साथ-साथ इनका उपयोग भी बिजली की सप्लाई करने के लिए किया जाता है। रिचार्जेबल बैटरी को बनाने का खर्चा प्राइमरी बैटरी से काफी अधिक होता है लेकिन दीर्घअवधि के लिए देखा जाए तो यह प्राइमरी बैटरी से काफी सस्ती होती है।

सेकेंडरी बैटरी को इसकी केमिस्ट्री के आधार पर कई प्रकारों में विभाजित किया गया है। यह काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसकी केमिस्ट्री की वजह से ही बैटरी की कुछ विशेषताएं जैसे कीमत, ऊर्जा, जीवन चक्र आदि का पता चलता है।

सेकेंडरी बैटरी मुख्य तौर पर चार भागों में विभाजित है।

लिथियम आयन

लिथियम आयन बैटरी रिचार्जेबल बैटरी में सबसे प्रचलित है। इनका इस्तेमाल कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है जिनमें स्मार्टफोन और घर के सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण प्रमुख है। यह काफी हल्की होती है जिस वजह से उसका इस्तेमाल एयरोस्पेस और मिलिट्री उपकरण बनाने में भी किया जाता है। 2019 में जॉन बी गुडइनफ, एम  स्टैनली विटिंगम और अकीरा योशिनो को इस बैटरी की खोज के लिए रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार के अवार्ड से सम्मानित किया गया। 97 वर्षीय प्रोफेसर गुडइनफ नोबेल पुरस्कार के इतिहास में इसे जीतने वाले सबसे ज्यादा उम्र के वैज्ञानिक बने।

निकल कैडमियम बैट्ररी

निकल कैडमियम बैटरी रिचार्जेबल बैटरी का एक प्रकार होता है जिसे इलेक्ट्रोड के रूप में निकल ऑक्साइड हाइड्रोक्साइड और मेटल कैडमियम का उपयोग करके बनाया जाता है। निकल कैडमियम बैटरी उपयोग में नहीं होने पर वोल्टेज और चार्ज को बनाए रखने में काफी उत्तम मानी जाती है।

अन्य रिचार्जेबल बैटरी के साथ इसकी तुलना करी जाए तो यह कम तापमान में काफी अच्छा प्रदर्शन करती है और इसका जीवन चक्र भी कम तापमान में काफी बेहतर माना जाता है। निकल कैडमियम बैटरी का इस्तेमाल अलग-अलग उपयोग मे किया जाता है या इसे दो या दो से अधिक के रूप में इकट्ठा करके इस्तेमाल में लिया जाता है।

इस बैटरी का इस्तेमाल पोर्टेबल उपकरण इलेक्ट्रॉनिक्स और बच्चों के खिलौनों में किया जाता है। इसके अलावा इसकी बड़ी बैटरी का इस्तेमाल विमान को शुरू करने मे, इलेक्ट्रिक गाड़ियों में और स्टैंडबाय बिजली की आपूर्ति के तौर पर किया जाता है।

निकल मेटल हाइड्राइड बैटरी

यह रिचार्जेबल बैटरी का एक और प्रकार है। इसके पॉजिटिव इलेक्ट्रोड में केमिकल रिएक्शन निकल कैडमियम सेल के समान ही होती है क्योंकि यह दोनों एक ही प्रकार के निकल ऑक्साइड हाइड्रोक्साइड का उपयोग करते हैं। हालांकि निकल मेटल हाइड्राइड अपने नेगेटिव इलेक्ट्रोड के तौर पर कैडमियम के बजाय हाइड्रोजन को सोखने वाले एलॉय का इस्तेमाल करता है।

लेड एसिड बैटरी

लेड एसिड बैटरी का इस्तेमाल भारी काम करने वाली मशीनों में किया जाता है क्योंकि यह कम लागत की होने के अलावा काफी विश्वसनीय होती हैं। इनका आकार काफी विशाल होता है और इनके ज्यादा वजन के कारण इनका इस्तेमाल सौर पैनल, वाहन इग्निशन, पावर बैकअप के तौर पर इस्तेमाल में लिया जाता है। लेड एसिड बैटरी रिचार्जेबल बैटरी में सबसे पुराना प्रकार है और यह आज भी काफी महत्वपूर्ण मानी जाती है।

  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

Filed Under: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट, धारा विद्युत, वैद्युत रसायन Tagged With: इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, धारा विद्युत, बैटरी

इलेक्ट्रॉनिक कॉम्पोनेन्ट

  • लेजर डायोड क्या है ? कार्यविधि |
  • Raspberry Pi 4 क्या है | Features Detail | कीमत
  • Zener diode क्या है ? काम कैसे करता है ? एवं उपयोग
  • फ्यूज क्या है ? काम कैसे करता है ? और प्रकार
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में अंतर
  • MCB क्या है ? प्रकार | Full Form | वोर्किंग | फायदे – नुकसान
  • Arduino क्या है ? भाग | 5 टॉप प्रोजेक्ट्स
  • बैटरी क्या है ? इतिहास । प्रकार
  • Resistance क्या है ? प्रतिरोध | प्रकार | कैसे मापते है
  • कैपेसिटर क्या है ? उपयोग, बनाबट | प्रकार, मात्रक और चेक कैसे करें ?
  • ट्रांजिस्टर क्या है ? प्रकार | उपयोग
  • डायोड क्या है ? कार्य सिद्धांत | प्रकार | उपयोग
  • रेक्टिफायर क्या है ? उपयोग | आविष्कार | प्रकार- हाफ वेव एवं फुल वेव
  • Integrated Circuit या IC क्या है । काम कैसे करती है । प्रकार और उपयोग
  • Temperature Sensor LM35 And Arduino In Hindi

धारा विद्युत नोट्स

  • Voltage क्या है ? और इसका S.I मात्रक,संयोजन | मापन
  • विद्युत धारा किसे कहते है । सूत्र,S.I मात्रक। प्रकार। स्त्रोत ।मापने का यंत्र
  • बैटरी क्या है ? इतिहास । प्रकार
  • Resistance क्या है ? प्रतिरोध | प्रकार | कैसे मापते है
  • ओम का नियम | सत्यापन | सीमायें | धारा-विभवांतर ग्राफ
  • विद्युत विभव।विभवांतर।विद्युतधारा परिभाषाऍं और मात्रक।प्रतिरोध तथा सेल और उनका संंयोजन
  • Resistance value कैसे चेक करें | दो विधियाँ
  • किरचॉफ के धारा और voltage के नियम
  • विद्युत सेल क्या है और इसके प्रकार Electric cell In Hindi

इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

  • Remote Sensing क्या है ? इसकी विशेषताएं लिखिए
  • ट्रांसफार्मर क्या है ? इसके भाग | उपयोग | प्रकार | चित्र सहित सिद्धांत
  • फ्यूज क्या है ? काम कैसे करता है ? और प्रकार
  • Electrical Fault क्या है ? प्रकार | कैसे बचें | काम करता है
  • Relay क्या है | भाग | वोर्किंग | प्रकार | उपयोग
  • Circuit Breaker क्या है ? वोर्किंग | प्रकार | उपयोग
  • विद्युत आवेश किसे कहते है । S.I मात्रक । संरक्षण का नियम । क्वाण्टीकरण
  • इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग में अंतर
  • RCCB क्या है ? काम कैसे करती है | प्रकार | उपयोग |फायदे
  • MCB क्या है ? प्रकार | Full Form | वोर्किंग | फायदे – नुकसान

Reader Interactions

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

नयी और अपडेट

  • Hydraulic torque converter क्या है। इसके प्रकार। वर्किंग प्रिंसिपल।
  • लेजर डायोड क्या है ? कार्यविधि |
  • Electrical Engineering Notes In Hindi | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • विभवमापी वोल्टमीटर से किस प्रकार श्रेष्ठ है ? समझाइए
  • Remote Sensing क्या है ? इसकी विशेषताएं लिखिए
  • Hydraulic press क्या है। सिद्धांत । मुख्य भाग। Working। उपयोग

विषय चुने


भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान

मैकेनिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक
कंपोनेंट्स

इंजीनियरिंग
प्रोजेक्ट्स

कंप्यूटर

जीव विज्ञान

Footer

Gmail पर varify जरूर करें

Subscribe कीजिये
  • Facebook
  • Flickr
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

कॉपीराइट © 2015–2020

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर सीखें
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स