दूरी और विस्थापन क्या है और इन दोनों में क्या क्या अंतर है विस्तार में जानकारी जो आपके कंफ्यूजन को दूर कर देगी क्योंकि अक्सर स्टूडेंट इनमें कंफ्यूज हो जाते है
दूरी
किसी वस्तु द्वारा किसी भी दिशा में चली गई लंबाई को दूरी चाहते हैं जैसे एक कार का सामने की ओर चलना चली गई लंबाई 1 किलोमीटर है तो कार के द्वारा चली गई दूरी 1 किलोमीटर होगी
विस्थापन
विस्थापन किसी भी वस्तु का स्थान परिवर्तन होता है यह दूरी से बिल्कुल अलग है इसमें दिशा होती है यदि किसी वस्तु को एक जगह से उठाकर दूसरी जगह रख दिया जाए तब इन दोनों की कम से कम दूरी इसका विस्थापन होगी या नहीं स्थिति या स्थान परिवर्तन विस्थापन होता है यह एक सदिश राशी है और इसका S.I मात्रक मीटर होता है
दूरी और विस्थापन में अंतर
दूरी और विस्थापन को पहले अलग अलग समझते हैं जैसे यदि आप अपने घर पर हैं और आप अपने दोस्त के यहां जाते हैं और फिर अपने ही घर लौट आते हैं दोस्त का घर आपके घर से 2 किलोमीटर दूर है तब दोनों तरफ की तय की दूरी 4 किलोमीटर होगी
आप अपने घर से दोस्त के घर पहुंचती हैं तब विस्थापन होगा 2 किलोमीटर अब आप वापस अपने घर आ जाते हो तो विस्थापन 0 हो जाएगा परंतु आपने दूरी 4 किलोमीटर तय की है विस्थापन स्थिति परिवर्तन है
[ninja_tables id=”11000″]आशा है आपको समझ आ गया होगा कोई प्रश्न हो तो comment में करें और इस page को शेयर जरूर करें अपने दोस्तों के साथ
4
Nice
How can derive… equation of
newton’s speed laws?
Nice sir and thanks .