इस article मे हम घनत्व के बारे मे विस्तार से सरल व आसान भाषा मे अध्ययन करेंगे की घनत्व क्या होता है इसका SI मत्राक क्या होता है इसका सूत्र व आपेक्षिक घनत्व क्या होता है बर्फ जल की सतह पर क्यो तैरती है इत्यादि
घनत्व की परिभाषा
किसी भी पदार्थ के एकांक आयतन मे मौजूद द्रव्यमान उस वस्तु का घनत्व कहलाता है
घनत्व को इंग्लिश में density भी कहते है
इसे ρ ( रो ) से दर्शाते है
माना किसी पात्र में मिट्टी भरी है तो पात्र में मिट्टी के कण एक दुसरे से कितनी दुरी पर स्थित है इसका घनत्व इसी बात पर निर्भर करता है मिट्टी के कण एक दुसरे के बहुत पास -पास स्थित होते है अर्थात मिट्टी का घनत्व अधिक होता है और अब एक अन्य पात्र की कल्पना करते है जिसमे गेंद रखी है गेंद एक दुसरे से थोड़ी अधिक दुरी पर स्थित होती है तो गेंदों का घनत्व मिट्टी के घनत्व से कम होगा
घनत्व का सूत्र –
घनत्व = द्रव्यमान/ आयतन
ρ = d / v
घनत्व का SI मात्रक –
Kg/m3
या kgm-3
घनत्व एक अदिश राशि होती है
ठोस पदार्थ का घनत्व सब से अधिक होता है क्योकि ठोस के अणु आपस पास पास होते है और एक दूसरे के साथ मजबूती से बंधे हुवे होते है
द्रव का घनत्व ठोस की तुलना मे कम होता है क्योकि द्रवो का अणु थोड़े दूर दूर होते है और एक दूसरे से थोड़े कम मजबूती से बंधे हुवे होते है
गैस का घनत्व सबसे कम होता है क्योकि इसके अणु स्वतंत्रत होते और एक दूसरे से बहुत ढीले बंधे हुवे होते है
आपेक्षिक घनत्व –
किसी वस्तु के घनत्व व पानी के घनत्व का अनुपात ही आपेक्षिक घनत्व कहलाता है
आपेक्षिक घनत्व का कोई मत्राक नही होता है क्योकि यह दो समान राशियों का अनुपात होता है
आपेक्षिक घनत्व को गुरूत्व घनत्व भी कहते है
आपेक्षिक घनत्व सूत्र –
आपेक्षिक घनत्व = वस्तु का घनत्व / पानी का घनत्व
4 डिग्री सेल्सियस ताप पर शुद्ध जल का आपेक्षिक घनत्व 1 होता है
यदि किसी वस्तु का आपेक्षिक घनत्व 1 से ज्यादा होता है तो वह पानी मे डूब जायेगी और अगर वस्तु का आपेक्षिक घनत्व 1 से कम है तो वह वस्तु पानी की सतह पर तैरने लगती है
बर्फ पानी के ऊपर क्यो तैरती है
क्योकि बर्फ का घनत्व पानी के घनत्व से कम होता है जबकि ठोस का घनत्व द्रव के घनत्व से अधिक होना चाहिए परंतु बर्फ जमते समय बर्फ के अणुओ के बीच एयर स्पेस आ जाता है जिसकी वजह से बर्फ जल के ऊपर तैरने लगती है
Question -सोने की आपेक्षिक घनत्व 11 है तथा पानी का घनत्व 10 kgm⁻³ है तो si मत्राक मे सोने का घनत्व कितना होगा
Answer – सोने का घनत्व = 11
आपेक्षिक घनत्व = सोने का घनत्व / पानी का घनत्व
सोने का घनत्व = सोने का आपेक्षिक घनत्व × पानी का घनत्व
= 11×10 kgm⁻³
I hope आपको घनत्व समझ आ गया होगा हमने उदाहरण के साथ समझा कि घनत्व वास्तव में क्या होता है और इसका सूत्र क्या है तथा SI मात्रक और आपेक्षिक घनत्व क्या है तथा इसका सूत्र क्या है इस पोस्ट को share करें अपने दोस्तों के साथ ।
Leave a Reply