इलेक्ट्रिकल स्विचगियर क्या है ? इसके प्रकार एव उपयोग बताइये
इलेक्ट्रिकल स्विचगियर
जब हम इलेक्ट्रिकल सप्लाई की बात करे तो इलेक्ट्रिकल पॉवर को generate करने से लेकर इसके ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन तक हर स्टेज पर सेफ्टी की जरुरत होती है , यह डिस्ट्रीब्यूशन चाहे छोटे लेवल का हो जेसे किसी गाँव या कस्बे को सप्लाई पहुंचानी हो , या फिर बड़े लेवल का हो जेसे किसी इंडस्ट्री को सप्लाई पहुंचानी हो , हर जगह एक सेफ वातावरण की जरुरत होती है अर्थात इलेक्ट्रिकल पॉवर को सेफ तरीके से Generate करके सेफ तरीके से ट्रांसमिशन करके सेफ तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन करने के लिए जिन उपकरणों की आवश्यकता होती है , वे सभी स्विचगियर के अन्दर आते है इस प्रकार हम कह सकते है की –
इलेक्ट्रिकल स्विचगियर वे उपकरण होते है जो किसी इलेक्ट्रिकल परिपथ के Switching के लिए , Controlling के लिए तथा परिपथ के प्रोटेक्शन के लिए उपयोग किये जात्ते है इलेक्टिकल स्विचगियर कहलाते है | इसके लिए दो तरह के कॉम्पोनेन्ट का उपयोग किया जाता है जिसमे से एक होते है पॉवर कंडक्टिंग डिवाइस तथा दुसरे होते है कंट्रोल सिस्टम कॉम्पोनेन्ट इनके अन्दर सभी इलेक्टिकल स्विच , सर्किट ब्रेकर , Relay , करंट ट्रांसफार्मर, वोल्टेज ट्रांसफार्मर , फ्यूज , आइसोलेटर , अरेस्टर , कंट्रोल पैनल आदि सभी इलेक्ट्रिकल उपकरण आते है |
आज के दोर में जहा इतने बड़े पेमाने पर लगातार पॉवर सप्लाई की आवश्यकता होती है वहा पर इलेक्ट्रिकल स्विचगियर की आवश्यकता भी काफी बड जाती है जिससे की सिक्योर पॉवर सप्लाई में किसी भी तरह की बाधा या रूकावट से बचा जा सके | इसके लिए इन उपकरणों को सप्लाई के दोरान अलग अलग जगहों पर जहा जिसकी जरूरत हो फिट किया जाता है |
इलेक्ट्रिकल स्विचगियर की विशेषताए
अगर स्विचगियर सिस्टम की विशेषताओ की बात करे तो वे कुछ इस प्रकार है –
1. विश्वशनीयता – जब किसी विद्युत परिपथ में कही पर भी फॉल्ट जेसी स्थति उत्पन्न होती है यो ये सिस्टम पूरी तरह से सप्लाई सिस्टम को प्रोटेक्ट करता है इसलिए ये पुरी तरह से विश्वशनीय सिस्टम होता है |
2. ये किसी फॉल्ट वाले सिस्टम को हेल्थी सिस्टम से इसोलेट करने की क्षमता रखते है |
3. प्रोटेक्शन के लिए ये पूरा सिस्टम बहुत ही तेज गति के साथ Quik Operation करता है |
4. इलेक्ट्रिकल कंट्रोल के फ़ैल होने की दशा में स्विचगियर डिवाइस मैन्युअल कंट्रोल की क्षमता रखता है |
5. ये सिस्टम आटोमेटिक वर्क करने की विशेषता रखता है |
इलेक्ट्रिकल स्विचगियर के प्रकार
जब स्विचगियर के प्रकार की बात आती हे तो इनका विभाजन कई तरह से किया जा सकता है जो की इस प्रकार है
1 . वोल्टेज लेवल के आधार पर
( a ) Low वोल्टेज
( b ) मीडियम वोल्टेज
( c ) हाई वोल्टेज
2 . करंट के आधार पर
( a ) AC
( b ) DC
3 . इंसुलेटिंग मीडियम के आधार पर
( a ) एयर
( b ) गैस
( c ) आयल
( d ) Vaccum
4 . कंस्ट्रक्शन टाइप के आधार पर
( a ) Indoor
( b ) Outdoor
( c ) इंडस्ट्रियल
आदि
इसके अलावा भी कई तरह के स्विचगियर होते है जिनका उपयोग किया जाता है पर इनमे से जो मुख्य है वो वोल्टेज लेवल के आधार पर है तो हम अभी उसके बारे में डिटेल में बात करते है |
वोल्टेज लेवल के आधार पर इलेक्ट्रिकल स्विचगियर
Low वोल्टेज इलेक्ट्रिकल स्विचगियर
वह पॉवर सिस्टम जो Low वोल्टेज यानि की 1 KV के वोल्टेज लेवल के साथ उपयोगी होता है , Low वोल्टेज स्विचगियर कहलाता है | इसमें सारे डिवाइस जो उपयोग किये जाते है वे Low वोल्टेज डिवाइस होते है जेसे की स्विच , सर्किट ब्रेकर , फ्यूज , Earth लीकेज सर्किट ब्रेकर जिन्हें शोर्ट में ELCB कहते है , ऑफलोड Isolater , मिनिएचर सर्किट ब्रेकर या MCB एव मोल्डेड केस सर्किट ब्रेकर या MCCB आदि उपकरणों का उपयोग किया जाता है |
Low वोल्टेज स्विचगियर ज्यादातर पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर के सेकेंडरी साइड में पाया जाता है , तथा इस प्रकार के कॉम्बिनेशन को सबस्टेशन के नाम से जाना जाता है | ये ज्यादातर उन जगहों पर सप्लाई के लिए उपयोगी होता है जहा क्रिटिकल पॉवर तथा क्रिटिकल प्रोसेस एप्लीकेशन के लिए इलेक्ट्रिसिटी की जरुरत होती है , जेसे की हैवी इंडस्ट्री , मैन्युफैक्चरिंग , माइनिंग एव मेटल्स , पल्प एव पेपर , वाटर ट्रीटमेंट , Datacenter , Healthcare आदि |
मीडियम वोल्टेज इलेक्ट्रिकल स्विचगियर
ऐसे पॉवर सिस्टम जो 36 KV तक के वोल्टेज लेवल की सप्लाई के लिए उपयोग होते है , मीडियम वोल्टेज स्विचगियर कहलाते है | ये कई तरह के होते है जेसे की मेटल Enclosed आउटडोर टाइप , मेटल Enclosed indoor टाइप , विदाउट मेटल Enclosure टाइप आदि | इनके लिए कई तरह के Component उपयोग किया जाते है जिनमे से कुछ इस प्रकार है , इंटरनल केबल बॉक्स , वाल्टमीटर , Busbars , अम्मीटर , तथा अन्य कई तरह के Measuring सिस्टम होते है जो मीडियम वोल्टेज पर काम करते है |
इस प्रकार के उपकरण के लिए जो सबस्टेशन डिवाइस उपयोग किये जाते है उनमे SF6 गैस इंसुलेशन , एयर मैग्नेटिक , गैस इंसुलेशन , Vaccum , मिनिमम आयल सर्किट ब्रेकर , बल्क आयल सर्किट ब्रेकर , आदि आते है | जिनमे से जब कही फॉल्ट होता है तो करंट Interruption के लिए SF , आयल , Vaccum का मुख्य रूप से उपयोग किया जाता है |
मीडियम वोल्टेज स्विचगियर कुछ मुख्य फंक्शन के लिए उपयोगी होता है जेसे की शोर्ट सर्किट करंट का Interruption करना , Capacitive करंट को स्विचिंग करना , Inductive करंट को स्विचिंग करना , नार्मल ON या OFF स्विचिंग ऑपरेशन को परफॉर्म करना आदि |
हाई वोल्टेज इलेक्ट्रिकल स्विचगियर
ऐसे पॉवर सिस्टम जो 36 KV वोल्टेज से ज्यादा की पॉवर सप्लाई के लिए उपयोगी होते है हाई वोल्टेज स्विच गियर कहलाते है | इनके लिए जो मुख्य कॉम्पोनेन्ट होते है उनमे सबसे ज्यादा उपयोगी हाई वोल्टेज सर्किट ब्रेकर होते है , क्योंकि हाई वोल्टेज सप्लाई के लिए जब वोल्टेज के लेवल को बडाया जाता है , तब इनमे जो आर्किंग बनती है वो बहुत ही हाई होती है | इसके लिए जो सेफ्टी डिवाइस उपयोग किये जाते है वो भी स्पेशल केयर के साथ डिजाईन किये जाते है | इसलिए हाई वोल्टेज स्विचगियर सिस्टम में फॉल्ट की घटना कम होती है क्योंकि ज्यादातर टाइम इनके लिए सर्किट ब्रेकर को ON कंडीशन में ही रखा जाता है |
इनके लिए ज्यादातर मिनिमम आयल सर्किट ब्रेकर , एयर ब्लास्ट सर्किट ब्रेकर और SF6 सर्किट ब्रेकर का उपयोग किया जाता है |
इनको दो केटेगरी में बांटा जाता है जेसे गैस इंसुलेटेड टाइप तथा एयर इंसुलेटेड आउटडोर टाइप जिसमे से एयर इंसुलेटेड आउटडोर टाइप को फिर से दो केटेगरी में बांटा गया है Dead टैंक टाइप तथा लाइव टैंक टाइप |
इलेक्ट्रिकल स्विचगियर के उपयोग
अगर हम इनके उपयोग की बात करे तो इलेक्ट्रिकल पॉवर के जनरेशन से लगाकर , ट्रांसमिशन तथा डिस्ट्रीब्यूशन तक हर स्टेप पर इनका उपयोग होता है जेसे
1 . ये शोर्ट सर्किट तथा ओवरलोड जेसी कंडीशन में डिवाइस को प्रोटेक्शन देने का काम करते है |
2 . ये डिवाइस के करंट को कंट्रोल तथा डिस्ट्रीब्यूट करने का काम करते है |
3 . ये फॉल्ट के समय इलेक्ट्रिक सर्किट को Isolate करते है |
4 . ये इलेक्ट्रिक सर्किट को ओपन तथा क्लोज करने की क्षमता रखते है , सामान्य तथा असामान्य परिस्थियों के समय |
इस प्रकार इनके बहुत सारे उपयोग होते है |
Leave a Reply