इलेक्ट्रिकल लोड क्या होता है? एव ये कितने प्रकार का होता है |
इलेक्ट्रिकल लोड एक एसा इलेक्ट्रिकल component होता है जो इलेक्ट्रिकल energy consume करता है तथा उसे दुसरे energy form में convert करता है इस प्रकार हम देख सकते है की इलेक्टिकल लोड एसा device है जो एक electricity को दुसरे form में बदल देता है जेसे की light, heat, मैकेनिकल motion etc. ये किसी इलेक्ट्रिकल circuit में लगे lamp हो सकते है या कोई मोटर हो सकती है या फिर कोई resistor भी हो सकता है या इसके अलावा भी एसा कोई device जिसका उपयोग इलेक्ट्रिकल energy को convert करने के लिए किया जा सकता हो ऐसे सभी device electrical load कहलाते है जो electrical energy consume करते है | ये लोड कई type के हो सकते है जेसे resistive लोड , inductive लोड , capacitive लोड या फिर इनका combination भी हो सकता है |
इलेक्ट्रिकल लोड के प्रकार
इलेक्ट्रिकल लोड को three types में divide किया जा सकता है जो इस प्रकार है
1. resistive लोड
2. inductive लोड
3. capacitive लोड
resistive लोड
resistive लोड वह लोड होता है जो सिर्फ active power को consume करता है इसका मतलब है की इस प्रकार के लोड में सिर्फ source से लोड power flow होती है जिसमे लोड से source कोई power flow नहीं होती हे | साथ ही इस प्रकार के लोड का power फैक्टर unity होता है जो की बहुत ही अच्छा होता हे electrical circuit के लिए | इस प्रकार के लोड में वोल्टेज और current के बिच अगर waveform draw की जाए तो हम देखते की दोनों voltage and current एक दुसरे के फेज में होते हे इसका मतलब हुआ की दोनों ही waveform एक साथ अपने peak value पर पहुँचते हे एक ही time पर जिन्हें हम resisistive लोड कहते हे |
resistive लोड के example
इसमें उन लोड को कंसीडर किया जाता हे जो केवल heat produce करते हे जेसे की lights, heaters etc.
resistive लोड की property
1.ये केवल active power consume करते हे
2 .इस प्रकार के लोड में voltage और current का waveform एक दुसरे के फेज में होता हे
3 .इस प्रकार के लोड का power फैक्टर unity होता हे
4. power हमेशा source से लोड की और flow होती हे
inductive लोड
inductive लोड magnetic फील्ड की theory पर आधारित होते हे इस प्रकार के लोड में एक coil होती हे जो की magnetic energy को स्टोर करती हे जब इसमें से current पास होती हे तब इसमें जो current की waveform होती हे वो voltage की waveform से behind lagging होती हे साथ ही इसका power फैक्टर भी lagging कंडीशन में होता हे जो की इलेक्टिकल circuit में अच्छा sign नहीं माना जाता हे | ये केवल reactivepower को consume करते हे | साथ ही voltage and current 90 degree के फेज में होते हे |इसका मतलब हे की दोनों अलग अलग time पर अपने peak पर पहुँचते हे
inductive लोड के example
इसके अन्दर उन लोड को कंसीडर किया जाता हे जिनके अन्दर motor का use होता हे जेसे की fans, वाशिंग machine, electric motor तथा साथ ही transformer, generators etc इसके example हे |
inductive लोड की property
1.ये केवल reactive power को consume करते हे
2.इनके waveform में voltage और current 90 degree के फेज angel में होते हे
3.इनका power फैक्टर lagging condition का होता हे
4.इस प्रकार के लोड में power flow soures से लोड तथा लोड से soures possible हे
capacitive लोड
capacitive लोड वे लोड होते हे जो कुछ inductive लोड की तरह ही होते हे परन्तु इनमे basic difference यह होता की capacitive लोड में current 90 degree lead करती हे voltage की तुलना में इसका मतलब हे की दोनों एक दुसरे की फेज में होते हे | इस प्रकार जो capacitor बैंक होता हे इसका उपयोग power फैक्टर को improveकरने के लिए किया जाता हे | इसलिय capacitor बैंक को capacitive लोड नहीं कहा जाता हे |
इस प्रकार के लोड का power फैक्टर leading power फैक्टर होता हे
capacitive लोड के example
इसके अन्दर three फेज इंडक्शन motor , स्टारटर आदि को consider किया जाता हे |
इसके अलावा भी कुछ other type के लोड होते हे जो इस प्रकार हे
1.power सिस्टम लोड
(a).Domestic लोड
(b).commercial लोड
(c).industrial लोड
(d).agriculture लोड
2.nature के आधारपर लोड
(a ).linear लोड
(b ).nonlinear लोड
3.लोड importance के आधार पर
(a).vital electrical लोड
(b ). Essential Electrical Load
(c). Non-Essential Electrical Load etc .
Leave a Reply