इस अर्टिकल मे हम रसायन विज्ञान के एक टोपिक् अयस्क के बारे मे विस्तार से सरल व आसान भाषा मे अध्ययन करेंगे की अयस्क क्या होते हैं व यह कितने प्रकार के होते हैं
अयस्क
अयस्क वे खनिज पदार्थ होते हैं जिनसे कम लागत में धातु का निष्कर्षण आसानी से किया जा सकता है जो व्यापारिक दृष्टि से लाभकारी होते हैं अयस्क कहलाते हैं
सभी अयस्क खनिज होते हैं परंतु सभी खनिज अयस्क नहीं होते क्योंकि सभी खनिजों से कम लागत में धातुओ का आसानी से निष्कर्षण नहीं किया जा सकता है जो व्यापारिक दृष्टि से गैर-लाभकारी होते हैं
अयस्कों के प्रकार
अयस्क मुख्य रूप से चार प्रकार के होते है
- अक्रिय अयस्क
- ऑक्सीकृत अयस्क
- सल्फरयुक्त अयस्क
- हैलाइड अयस्क
अक्रिय अयस्क
यह वे अयस्क होते हैं जो प्रकृति में स्वतंत्र अवस्था में पाए जाते हैं तथा उनमें धूल मिट्टी जैसे छोटी मोटी अशुध्दिया पायी जाती है
जैसे – सोना , चांदी ,प्लैटिनम
ऑक्सीकृत अयस्क
ये अयस्क धातुओं के ऑक्सी लवण या ओक्साइडो जैसे कार्बोनेट , फास्फेट ,सिलिकेट इन सब से बने होते है
जैसे – कार्बोनेट तथा सिलिकेट अयस्क
सल्फरयुक्त अयस्क
ये अयस्क जैसे धातुओं आयरन, लेड, मर्करी, जिंक के सल्फाइडों से युक्त होते है
जैसे – आयरन सल्फाइड , जिंक सल्फाइड
हैलाइड अयस्क
– हैलाइड जैसे क्लोरीन, फ्लोरीन, हैलोजन, ब्रोमीन, आयोडीन ये सब हैलाइड अयस्क है धात्विक हैलाइड प्रकृति में बहुत कम पाए जाते हैं प्रकृति में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला है हेलाइड क्लोरीन है
जैसे – NaCl, हॉर्न सिल्वर
धातु क्या होती है ? प्रकार, गुण , उपयोग व धातु अधातु मे अंतर
Leave a Reply