विभवमापी potentiometer एवं वोल्टमीटर दोनों device का उपयोग वोल्टेज मापने के लिए किया जाता है परंतु दोनों में deference होता है विभवमापी electromotive force (emf) विद्युत वाहक बल को मापी जाती है जबकि वोल्टमीटर end terminal voltage को मापता है जब emf का मापन विभवमापी द्वारा किया जाता है तब इसका resistance infinite हो जाता है जबकि voltmeter द्वारा voltage को मापते समय उसका resistance High होता है पर measurable होता है अर्थात इस का मापन किया जा सकता है
विभवमापी एक ऐसा device होता है जिसकी सहायता से किसी विद्युत परिपथ electric circuit मैं विद्युत वाहक बल electro motive force जिसे short में emf कहते हैं का मापन करने के लिए उपयोग किया की जाती है यह एक three terminal device होता है जो किसी unknown voltage source को दिए गए known voltage से compare करके unknown voltage का मापन करती है
इसके electric circuit में सात (seven) thin wire होते हैं जो एक दूसरे के parallel में लगे होते हैं सभी seven wires के एक copper strips की सहायता से एक end पर attach किए जाते हैं और इस प्रकार सभी wire एक दूसरे के parallel हो जाते हैं तथा साथ ही इसके circuit में एक battery तथा variable resistor लगा होता है
जब किसी unknown voltage source का मापन करना होता है तब unknown तथा known source के एक end को मिला देते हैं तथा दूसरे end switch से connect करते हैं जो कि two way switch होता है अब switch के दूसरे end पर galvanometer को connect किया जाता है तथा galvanometer से jockey को connect किया जाता है अब jockey wire पर move करती है तथा जब विभवमापी द्वारा null defection show होता है। तब jockey रुक जाती है तथा unknown voltage source का मापन किया जाता है
वोल्ट मीटर वोल्टमीटर एक ऐसा device है जिसका उपयोग किसी electric circuit में दो point के बीच terminal voltage मापने के लिए उपयोग किया जाता है वोल्टमीटर का internal resistance बहुत ही High होता है इसी वजह से में small current show करता है और यही कारण है कि वोल्टमीटर को हमेशा electric circuit में parallel use किया जाता है क्योंकि यदि इसे series में लगा दिया जाए तो high resistance के कारण current इसमें से होकर नहीं जाने देगा और circuit में current का how बंद हो जाएगा इसलिए इसे parallel लगाते हैं वोल्टमीटर दो type के होते हैं
- Analog voltmeter
- digital voltmeter
Analog वोल्टमीटर में एक pointer होता है जो scale पर move करता है जबकि digital voltmeter वोल्टेज की numerical value display करता है analog voltmeter में pointer में deflection दोनों point के बीच वोल्टेज difference के बराबर होता है
विभवमापी और वोल्टमीटर में अंतर | Potentiometer और Voltmeter
क्र. | विभवमापी potentiometer | बोल्टमीटर Voltmeter |
1 | ये किसी विद्युत circuit में EMF को मापती है | ये किसी विद्युत circuit मैं दो point के end terminal voltage का मापन करता है |
2 | ये accurate मापन करती है | ये approximate मापन करता है |
3 | Sensitivity high होती है | Sensitivity low होती है |
4 | इसका resistance infinite होता है | इसका resistance High होता है पर measure किया जा सकता है |
5 | ये null deflection method पर based होती है | ये Deflection method पर based होता है |
6 | ये three terminal device होता है | ये two terminal के बीच वोल्टेज मापता है |
7 | ये एक जगह से दूसरी जगह ले जाने योग्य नहीं होती है | इसे आसानी से एक जगह से दूसरी जगह ले जाया जा सकता है |
8 | ये direct reading नहीं देती है | ये direct reading देता है |
9 | ये एक simple arrangement होता है जिसमें variable resistor लगे होते हैं | ये एक complex structure होता है |
Leave a Reply