AND Gate क्या है ? वर्किंग | सर्किट
आज के इस टॉपिक में हम AND Gate के बारे में समझेंगे जिसमे हम समझेंगे की AND Gate क्या होता है इसके लिए सर्किट कैसा होता है इसके लिए Truth Table किस प्रकार बनाई जाती है और इसकी वर्किंग किस प्रकार होती है इन सभी बातो को विस्तार से समझेंगे तो चलिए समझना शुरू करते है |
AND Gate
AND Gate एक लॉजिक Gate होता है जिसमे दो या दो से अधिक Input होते है और एक केवल एक Output होता है तथा AND गेट को बनाने के लिए दो या दो से अधिक इनपुट की आश्यकता होती है जिनको इस प्रकार Connect किया जाता है की AND गेट का एक Output प्राप्त हो जाए |
इसके लिए आउटपुट का मान तभी True होता है जब इसके सभी इनपुट का मान True होता है अर्थात यदि इसके इनपुट में किसी एक भी इनपुट का मान False हुआ तो इसका आउटपुट False आता है इस बात को Truth Table की सहायता से अच्छे से समझा जा सकता है जिसके बारे में आगे डिस्कस करेंगे |
AND Gate का Symbol
इसका Symbol निचे दर्शाया गया है जिसमे दो दो से अधिक इनपुट हो सकते है तथा एक ही आउटपुट होता है पर हम यहाँ सिर्फ दो इनपुट को लेकर इसके सर्किट को समझेंगे |
यहाँ A और B दो इनपुट है तथा एक आउटपुट है जिसे O से दर्शाया गया है | और इसका बुलियन व्यंजक इस प्रकार होता है
O = A . B
AND Gate के लिए Truth Table
जब हम इसके लिए Truth Table की बात करे तो इसको समझने के लिए हमें इसमें दो डिजिट को समझना होगा जो की “0” तथा “1” होते है जिसमे 0 का मतलब Low तथा 1 का मतलब High होता है | तथा जब दोनों ही इनपुट 1 (High) होते है तभी AND Gate का आउटपुट 1 (High) होता है बाकि सभी इनपुट के लिए AND गेट का आउटपुट 0 (Low) होता है |
अब हम मानते है की लॉजिक AND Gate के लिए सिर्फ दो इनपुट है और एक आउटपुट है तब हम इसके लिए एक Truth Table Draw करते है जो की इस प्रकार है –
ऊपर Draw की गई Truth Table के अनुसार AND Gate की वर्किंग इस प्रकार होती है –
जब इनपुट A का मान 0 ( Low ) तथा इनपुट B का मान भी 0 (Low) रहता है तब इसके अनुसार इसका आउटपुट 0 (Low) होता है |
जब इनपुट A का मान 0 ( Low ) तथा इनपुट B का मान 1 (High) रहता है तब इसके अनुसार इसका आउटपुट 0 (Low) होता है |
जब इनपुट A का मान 1 ( High ) तथा इनपुट B का मान 0 (Low) रहता है तब इसके अनुसार इसका आउटपुट 0 (Low) होता है |
जब इनपुट A का मान 1 ( High ) तथा इनपुट B का मान भी 1 (High) रहता है तब इसके अनुसार इसका आउटपुट 1 (High) होता है |
इस प्रकार AND Gate के इनपुट के आधार पर इसके आउटपुट को Truth Table की सहायता से समझा जा सकता है |
AND Gate के अन्य उपयोग
हमने AND Gate के बारे में विस्तार से समझा अब हम समझते है इसके अन्य उपयोग के बारे मे की इसका उपयोग हम कहाँ कर सकते है –
1 . AND Gate का उपयोग करके हम अन्य लॉजिक गेट बना सकते है जैसे की NAND गेट आदि बना सकते है | इसके लिए AND गेट के बाद NOT गेट को Connect किया जाता है |
2 . AND गेट की मदद से कई प्रकार के इलेक्ट्रिकल स्विच Circuits बनाए जाते है जो की मार्केट में उपलब्ध होते है |
इस प्रकार AND गेट के बहुत से अन्य उपयोग भी होते है |
Leave a Reply