मोटरसाइकिल का अविष्कार कहाँ हुआ और किसने किया तथा कब हुआ और भी मोटर साइकल से जुडी इंफोर्मेशन इस page पर है
पुराने जमाने मे लोग बैलगाड़ी और घोड़ा गाड़ी का उपयोग यातायात करने के लिए करते है और उस जमाने के लिहाज से से आधुनिक यातायात और सामान ढोने के लिए साधन थे पर जैसे जैसे समय बिताता गया वैसे वैसे टेक्नोलॉजी बढ़ती गयी 19 वी सदी मे इंजन का अविष्कार हुआ अब रेलगाड़ी और घोड़ा गाड़ी की जगह गाड़ी और रेलगाड़ी ने ले ली थी
मोटरसाइकिल से पहले साइकिल का अविष्कार हो चुका था साइकिल को चलाने के लिए पैरो से पडेल मरने होते है इंजीनियरो ने साइकिल मे अनेक बदलाव और उसमे इंजन का उपयोग किया जो साइकिल पहले पडेल मरने पर चलती है अब वह इंजन से जलती थी इंजन से चलने के कारण ही इसे मोटर साइकिल कहा गया
दुनिया की पहली मोटरसाइकिल को Gottlieb Daimler और Wilhelm Maybach ने Germany में 1985 में बनाया. जो मोटरसाइकिल इस इमेज में है वो नहीं थी इस मोटरसाइकिल का नाम Daimler Petroleum Reitwagen था जिसका मतलब है The Riding Car इसके बनने के बाद मोटर साइकिल को बहुत ज्यादा पसंद किया जाने लगा और बनाने में ज्यादा भागिदार होने के कारण Daimler को ही the father of the motorcycle यानि मोटरसाइकिल का जन्मदाता कहा जाने लगा
इनकी बनाई हुई ये मोटरसाइकिल बहुत सफल रही और और लोगो के बीच सराहनीय रही परंतु प्रथम विश्व युद्ध शुरू होने के कारण कुछ समस्याओं के चलते इन्हें अपनी फैक्ट्री को बंद करना पड़ा
- Engineering में Admission कैसे ले
- Engine क्या है और उसके प्रकार
- Cycle को motorcycle कैसे बनाएं ?
- Engines के प्रकार
Daimler Petroleum Reitwagen मोटरसाइकल
Gottlieb Daimler और Wilhelm Maybach के द्वारा बनाई गई पहली मोटर साइकल की अधिकतम Speed 11 km/h थी और इसमें 264 cc का फॉर स्ट्रोक इंजिन लगाया था जिसमे एयर कूलिंग सिस्टम था इसमें ब्रेक शोथ ब्रेक थे जो अभी साइकिल में ही होते है दुनिया की पहली मोटरसाइकिल में कोई भी सुस्पेंशन सिस्टम जैसे शॉक absorb-er नहीं थे इसमें लकड़ी का उपयोग हुआ था
इसके पहिये लकड़ी के थे जिन पर लोहे की रिंग थी जैसे बैल गाड़ी में होते थे इसका वजन 90 kg था
OMG ये मोटर साइकल की खोज तो कमाल की थी हमेशा नया सोचने वाले ही अपने आप को याद रखने का Reason देते है यह Post आपके काम आई हो तो इसे like और share जरूर करें अपने दोस्तों से नीचे Button है
Leave a Reply