आज के इस article मे हम भौतिक विज्ञान के प्रमुख नियमो मे से वैज्ञानिक जुल द्वारा दिये गए उष्मीय प्रभाव के लिए जुल के तीनो नियमो को आसान व एकदम सरल भाषा मे जानने वाले है आपको ये article पढ़ने के बाद आपके इस टोपिक् से संबंधित सारे डाउट क्लियर हो जाएंगे
जूल के नियम किसी चालक या तार में प्रवाहित हो रही विद्युत धारा अपना कितना और क्या उष्मीय प्रभाव दर्शाती है यह बताते है ये सभी जूल के नियम विद्युत धारा से हो रहे उष्मा उत्पादन को बताते है
जूल का पहला नियम , दूसरा नियम और तीसरा नियम तथा एक साधारण उदाहरण यदि किसी ओवन में 15 Ohm का प्रतिरोध है और उसको 120 V की पावर सप्लाई दी जाती है तो वह 30 मिनट में कितने जूल ऊष्मा पैदा करेगा | का उत्तर आसान तरीके से समझाया गया है
सर्वप्रथम जेम्स प्रेस्कॉट जूल ने इन सभी नियमों को समझाया इन्हीं के नियमों को जूल के तापन या उष्मीय नियमों से जाना जाता है
जूल का पहला नियम –
यदि किसी चालक या तार में प्रवाहित हो रही धारा की प्रबलता को स्थिर रखा जाए तो विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव से पैदा हुई उष्मा धारा के वर्ग के समानुपाती होती है यही जूल का पहला नियम है
मान लिया जाए कि चालक तार में प्रवाहित हो रही धारा की मात्रा I है और पैदा हुई उष्मा H है तब जूल के पहले नियम से –
H∝i²
यह हम भी समझ सकते है जब हम किसी पंखे को on करते है और रेगुलेटर से स्पीड बड़ा देते है तो बह ज्यादा स्पीड पर ज्यादा गर्म होता है
जूल का दूसरा नियम –
जब चालक तार में विद्युत धारा की प्रबलता हो स्थिर रखा जाए और निश्चित समय तक धारा प्रवाहित की जाए तो विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव से पैदा होने वही उष्मा तार के प्रतिरोध या resistance के समानुपाती होती है यह जूल का दूसरा नियम है
मान लो कि चालक तार का प्रतिरोध R है तब जूल के दूसरे नियम से-
H∝R
जूल का तीसरा नियम –
किसी चालक तार में बह रही विद्युत धारा की प्रबलता को स्थिर रखा जाए है तार के प्रतिरोध को स्थिर रखा जाए तब उष्मा उस समय के समानुपाती होती है जितने समय तक धारा प्रवाहित की गई है यानी जितनी ज्यादा देर तक धारा प्रवाहित होती है उतना ज्यादा ही चालक तार गर्म होगा
यानी धारा t समय तक प्रवाहित की जाती है तब जूल के तीसरे नियम से –
H∝t
अब जूल के पहले ,दुसरे और तीसरे नियम को मिलाने पर –
H∝i²Rt
H=Ki²Rt
K एक स्थिरांक (constant)है यदि H जूल में है और धारा I एम्पेयर में 1 है ,प्रतिरोध R ohm में तथा t सेकंड में हो तब माना K का मान 1 है तब
H=i²Rt जूल
जूल के नियम का उदाहरण
यदि किसी ओवन में 15 Ohm का प्रतिरोध है और उसको 120 V की पावर सप्लाई दी जाती है तो वह 30 मिनट में कितने जूल ऊष्मा उर्जा पैदा करेगा
प्रतिरोध R = 15 Ohm , वोल्टेज V = 120v , समय t = 30 minutes या 1800 सेकंड
तब विद्युत धारा I = V / R
I = 120v / 15
I = 8A
तब जूल के नियम से ओवन द्वारा 30 मिनट में पैदा की गई गर्मी –
H= i² R t जूल
H = 8² × 15 × 1800 जूल
H = 172800 J Ans.
यह आसान सा न्यूमेरिकल मैंने उदाहरण के तौर पर आपको करके बताया आशा है आपको सही लगा हुआ और समझ आ गया होगा कुछ सवाल जवाब नीचे देखिए
सवाल – जवाब
एक जूल में कितनी कैलोरी होती है ?
1 किलोवाट बराबर कितना जूल होता है
जूल किसकी इकाई है ?
1 किलोवाट में कितने हॉर्स पावर होते हैं ?
विद्युत धारा के उष्मीय प्रभाव से जूल के ऊष्मा उत्पादन सम्बंधित पहला,दूसरा और तीसरा नियम और उदाहरण सवाल यदि काम आये हो तो इस page को शेयर जरूर करें अपने friends के साथ नीचे buttons है और जूल के तीनों नियमों के सत्यापन जानना चाहते हो तो comment करें |
Leave a Reply