इस page मे हम 12th physics के chapter 11 “विकिरण तथा द्रव्य की द्वैत प्रकृति” के बारे मे चर्चा करेंगे की इसमे किन टॉपिक के बारे मे पढ़ा जाता है जिनकी लिस्ट नीचे दी गयी है
इलेक्ट्रॉन उत्सर्जन, प्रकाश विधुत प्रभाव, हर्ट्ज के परीक्षण, हालवोक्स तथा लिनार्ड के प्रेक्षण, प्रकाश विधुत प्रभाव का प्रायोगिक अध्ययन, प्रकाश विधुत धारा पर प्रकाश की तीव्रता का प्रभाव, प्रकाश विधुत धारा पर विभव का प्रभाव, निरोधी विभव पर आपतित विकिरण की आवृति का प्रभाव, प्रकाश विधुत प्रभाव तथा प्रकाश का तरंग सिद्धांत, आइन्स्टाइन का प्रकाश विधुत समीकरण, प्रकाश की कणीय प्रवृति, द्रव्य की तरंग प्रकृति, डेविसन तथा जर्मर प्रयोग
उपर दिए गए टॉपिक्स मे से हमने कुछ चुनिंदा टोपिक् लिए है जो बोर्ड Exam की दृष्टि से बहुत मत्वपूर्ण है तथा जिन्हे पढ़ कर आप अपनी knowledge मे इजाफा कर सकते है