• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

Show Search
Hide Search
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन
  • मैकेनिकल
  • इलेक्ट्रिकल
  • कंप्यूटर
  • जीव विज्ञान
  • प्रोजेक्ट्स
You are here: Home / physics / द्रवस्थैतिकी एवम आ‍र्किमिडीज का सिद्धांत / दाब | वायुमंडलीय, द्रव दाब | घनत्व | उत्‍पलावन बल | आर्कीमिडीज का सिद्धांत

दाब | वायुमंडलीय, द्रव दाब | घनत्व | उत्‍पलावन बल | आर्कीमिडीज का सिद्धांत

मार्च 7, 2020 by MECHANIC37 5 Comments

विषय-सूची

  • दाब
    • मात्रक
      • वायुमण्‍डलीय दाब
      • वायुमण्‍डलीय दाब के जरूरी मात्रक
      • द्रव दाब
  • घनत्‍व
    • घनत्‍व का मात्रक
  • आपेक्षिक घनत्‍व
  • उत्‍पलावन बल
    • A. द्रब के घनत्‍व पर
    • B. बस्‍तु के आयतन पर
  • आर्कीमिडीज का सिद्धांत
    • आ‍र्किमिडीज सिद्धांत के उपयोग

दाब किसे कहते है परिभाषा,मात्रक सूत्र

द्रवस्थैतिकी एवम आ‍र्किमिडीज का सिद्धांत जिसमे दाब एवम इसके प्रकार जैसे वायु मंडलीय दाब तथा द्रव दाब,घनत्व और आपेक्षिक घनत्व,उत्‍पलावन बल,आर्कीमिडीज का सिद्धांत  आदि की परिभाषाएं और सूत्र,मात्रक है पूरा पड़िए सब की डिटेल इस page पर है

दाब

दाब किसी सतह के लम्‍बवत् लगने वाले उस बल के बराबर होत है जो सतह के एकांक क्षेत्रफल पर कार्यरत हो।

अर्थार्त  ‘सतह पर लगने वाला दाब उस सतह पर लगाये गये बल तथा सतह के क्षेत्रफल के अनुपात के बराबर होता है।

यह एक अदिश राशि है।इसे P से व्‍यक्‍त करते है।
इस प्रकार,
\fn_cm P=\frac{F}{A}
P=सतह पर लगने वाला दाब
F= सतह के लंबवत्‍ लगने वाला बल
A=सतह का प्रष्ट्रिय क्षेत्रफल

दाब के सूत्र से यह स्‍पष्‍ट है कि क्षेत्रफल कम होने से दाब अधिक होगा तथा क्षेत्रफल अधिक होने पर दाब कम होता है।

उदाहरण:-मोटी सुई की तुलना मे प‍तली सुई शरीर की चमडी मे घुस जाती है क्‍योकि पतली सुई का क्षेत्रफल कम होता है जिससे वह अधिक दाब लगाती है जिससे पतली सुई चमडी में आसानी से घुस जाती है।

मात्रक

दाब का एस आई पद्धिति मे मात्रक पास्‍कल होता है
एक पास्‍कल दाब एक न्‍युटन के बल को इकाई क्षेत्रफल पर आरोपित करने पर उत्‍पन्‍न होता है
1 पास्‍कल =\fn_cm 1\times 10^{-5} baar
इसे pa से दर्शाते है।

वायुमण्‍डलीय दाब

प्रथ्‍वी को चारो ओर से घेरे हुए आवरण को वायुमण्‍डल कहते है।अत: वायुमण्‍डलीय दाब उस दाब के बराबर होता है जो वायुमण्‍डल के द्वारा प्रथ्‍वी की सतह पर आरोपित किया जाता है।वायुमण्‍डलीय दाब का मान 1 सेमी ऊँचे पारे के स्‍तम्‍भ द्वारा लगाये गये दाब के बराबर होता है।
जिसका प्रथ्‍वी की सतह पर मान 1.013× न्युटन/वर्गमीटर होता है।

वायुमण्‍डलीय दाब के जरूरी मात्रक

1 न्‍युटन/=1 पास्‍कल

वायुमण्‍डलीय दाब को atm से व्‍यक्‍त किया जाता है।
1 atm=1.013× पास्‍कल होता है।
P वायुमण्‍डलीय दाब का मात्रक
वायुमण्‍डलीय दाब का मात्रक बार अथवा मिलीबार होता है।
1 बार = न्‍युटन/= पास्‍कल
1मिली बार = न्‍युटन/= पास्‍कल
1 टॅार =1 मिलीबार =133.8 पास्‍कल
मानक वायुमण्‍डलीय दाब का मान माध्‍य समुद्र तल पर वायु के द्वारा लगाये गये दाब के बराबर होता है, जिसका मान 101325 पास्‍कल होता है।
वायुमण्‍डलीय दाब का मापन मैनोमीटर नामक उपकरण द्वारा किया जाता है।ऊपर की ओर जाने पर 1000 फुट ऊपर जाने पर 1 इंच पारे के स्‍तम्‍भ के बराबर दाब में व्रद्धि होती है।

वायुमण्‍डलीय दाब के कुछ प्रमुख उदाहरण

वायुयान में बैठे यात्री के फाउंटेन पैन से स्‍याही इसलिये रिसने लगती है क्‍योंकि उपर जाने पर वायुमण्‍डलीय दाब का मान कम हो जाता है।जिससे कम दाब होन के कारण पैन के अन्‍दर भरी स्‍याही बाहर निकलने लगती है।
वायुमण्‍डलीय दाब के कम हेाने के कारण पर्वतारोही तथा उच्‍च रक्‍त चाप से पीडित व्‍यक्तियों को उॅंचाई पर जाने पर उनकी नाक से खून निकलने लगता है।ऐसा इसलिये होता है क्‍योकि वायुमण्‍डलीय दाब का मान शरीर के रक्‍तचाप से कम हो जाता है जिससे खून उच्‍च दाब से निम्‍न दाब (वायुमण्‍डलीय दाब्) की ओर प्रवाहित होने लगता है।

द्रव दाब

द्रव के अन्‍दर किसी बिन्‍दु पर प्रति इकाई क्षेत्रफल पर लगने वाले बल को द्रव का दाब ,द्रबदाब कहते है।किसी बिन्‍दु पर द्रव का दाब भी वायुमण्‍डलीय दाब की तरह सभी दिशाओ में समान रूप से लगता है। द्रव दाब का मान द्रव के घनत्‍व ,सतह से गहराई तथा गुरूत्‍वीय त्‍वरण पर निर्भर करता है। परन्‍तु यह बस्‍तु की आक्रति पर निर्भर नही करता है।
P=ρgh
P= द्रव दाब
g=गुरूत्‍वीय त्‍वरण
h=द्रव की सतह से बस्‍तु की गहराई

घनत्‍व

किसी पदार्थ का घनत्‍व उसके एकांक आयतन के द्रव्‍यमान को उसका घनत्‍व कहते है। यह बस्‍तु के द्रव्‍यमान और आयतन का अनुपात होता है । इसे ρ से प्रदर्शित कराते है। यह एक अदिश राशि है।
\fn_cm \rho =\frac{mass}{volume}यहाँ पर

m= पदार्थ का द्रव्‍यमान
v=पदार्थ का आयतन
ρ=पदार्थ का घनत्‍व

घनत्‍व का मात्रक

घनत्‍व का एस आई पद्धिति मे मात्रक किग्रा/ होता है। पानी का घनत्‍व 4डिग्री सेल्सियस तापमान पर अधिकतम 1000 किग्री/होता है

आपेक्षिक घनत्‍व

जल के सापेक्ष किसी बस्तु का घनत्‍व उसका आपेक्षिक घनत्‍व कहलाता है । किसी पदार्थ का घनत्‍व और 4 डिग्री सेल्सियस तापमान पर जल के घनत्‍व का अनुपात को उस प‍दार्थ का आपेक्षिक घनत्‍व कहते है।यह एक मात्रकविहीन राशि है क्‍योंकि यह दो घनत्‍वो का अनुपात होती है।
आपेक्षिक घनत्‍व =धनत्व /4 dgree पर घनत्व
इसका मान हमेशा धनात्मक होता है। तथा आपेक्षिक घनत्‍व को विशिष्‍ट गुरूत्‍व भी कहते है।

उत्‍पलावन बल

उत्‍प्‍लावन बल उस बल को कहा जाता है जो कि पानी मे डूबी हुयी बस्‍तु के द्वारा महसूस किया जाता है।इस प्रकार

 जब किसी ठोस बस्‍तु को किसी द्रव में आशिंक या पूर्ण रूप से डुबाया जाता है तो वह ऊपर की ओर एक बल का अनुभव करती है जिसे उत्‍प्‍लावन बल कहा जाता है

इसी प्रकार किसी गैस अथवा द्रव के द्वारा किसी बस्‍तु पर ऊपर की ओर बल लगने की प्रवत्ति उत्‍प्‍लावकता कहलाती है।

उत्‍प्‍लावन बल के कारण द्रव मे डूबी बस्‍तु का भार उसके बास्‍तविक भार से कम प्रतीत होता है ओर बस्‍तु हल्‍की प्रतीत होती है।
उत्‍प्‍लावन बल का मान निम्‍न बातो पर निर्भर करता है

A. द्रब के घनत्‍व पर

उत्‍प्‍लावन का मान द्रव के घनत्‍व के समानुपाती होता है,अर्थात्‍ यदि किसी द्रव का घनत्‍व अधिक है तो उत्‍पलावन बल का मान अधिक होगा। तथा यदि द्रव का घनत्‍व कम है तो उत्‍प्‍लावन बल का मान भी कम हो जाता है।

B. बस्‍तु के आयतन पर

उत्‍प्‍लावन बल का मान द्रव मे डुबाई जाने बाली बस्‍तु के आयतन पर निर्भर करता है।यदि बस्‍तु का आयतन अधिक है तो उसके द्रव का अधिक भार विस्‍थापित किया जायेगा जिसके कारण वस्‍तु पर लगने वाले उत्‍प्‍लावन बल का मान भी अधिक होगा जबकि‍ यदि बस्तु का आयतन कम है तो बस्‍तु पर लगने वाले उत्‍प्‍लावन बल का मान भी कम होगा।

  • तैरती हुई बस्‍तु द्वारा हटाये गये द्रव के गुरूत्‍व केन्द्र को उत्‍पलावन केन्‍द्र कहते है। जब तैरने वाली बस्‍तु स्‍थायी संतुलन मे होती है तो उत्‍प्‍लावन केन्द्र व बस्‍तु का गुरूत्‍व केन्‍द्र दोनो एक ही उर्ध्‍वाधर रेखा पर स्थित होते है। तथा मितकेन्‍द्र गुरूत्‍व केन्‍द्र से ऊपर स्थित होता है

आर्कीमिडीज का सिद्धांत

आर्कीमिडीज एक ग्रीक वैज्ञानिक थे जिन्‍होनें द्रवो के बारे मे विस्‍त्रत अध्‍ययन किया तथा कुछ नियम प्रतिपादित किेये ।
आर्कीमिडीज के सिद्धांत के अनुसार –‘ जब किसी ठोस बस्‍तु को किसी द्रव में पूर्णत: अथवा आशिंक रूप से डुबाया जाता है तो बस्‍तु के भार में कुछ कमी आती है। बस्‍तु के भार मे होने वाली यह कमी उस बस्‍तु के द्वारा हटाये गये द्रव के भार के बराबर होती है। ‘ यही आर्किमिडीज का सिद्धांत कहलाता है।
आर्किमिडीज के सिद्धांत को उत्‍प्‍लावन का नियम भी कहते है।
इस प्रकार ,
उत्‍प्‍लावन बल =भार मे आभासी कमी =हटाये गये द्रव का भार

आ‍र्किमिडीज सिद्धांत के उपयोग

आर्किमिडीज के सिद्धांत का उपयोग करके पनडुब्‍बीयों का निर्माण किया जाता है ।पनडुब्‍बीयां प्‍लवन के नियम ,आर्किमिडीज के सिद्धांत पर कार्य करती है।
द्रव घनत्‍वमापी भी आर्किमिडीज के सिद्धांत पर आधारित होता है । इसकी सहायता से द्रवों का विशिष्ट गुरूत्‍व मापा जाता है।
लैक्टोमीटर भी एक प्रकार का हाइड्रोमीटर होता है जो आर्किमिडीज के सिद्धांत पर कार्य करता है । लेक्‍टोमीटर की सहायता से दुध मे मिलाबट ,दूध की शुद्धता ज्ञात की जाती है।

  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

Filed Under: द्रवस्थैतिकी एवम आ‍र्किमिडीज का सिद्धांत, physics, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स Tagged With: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स

  • लेंस किसे कहते है। प्रकार। क्षमता। सभी दोष।
  • धातु-अधातु की परिभाषा। उदाहरण।अन्‍तर । उनके रासायनिक गुण। प्रश्न- उत्तर
  • दाब | वायुमंडलीय, द्रव दाब | घनत्व | उत्‍पलावन बल | आर्कीमिडीज का सिद्धांत
  • ऊष्मा की परिभाषा | S.I मात्रक | विशिष्ट और गुप्‍त उष्‍मा | संचरण
  • अणुगति सिद्धांत | गैलूसाक,बॉयल और चार्ल्स का नियम | आदर्श गैस
  • चुम्‍बक क्‍या है।प्रकार।उपयोग।चुम्‍बकीय फलस्‍क।चुम्‍बकशीलता।चुम्‍बकीय प्रवत्ति
  • मापन | मात्रक | मूल राशियां और पूरक राशियां | M.K.S | C.G.S | S.I पद्धिति
  • गोलीय दर्पण किसे कहते है | उत्तल | अवतल | उपयोग
  • विद्युत विभव।विभवांतर।विद्युतधारा परिभाषाऍं और मात्रक।प्रतिरोध तथा सेल और उनका संंयोजन
  • स्थिर वैद्युुुत की परिभाषा।आवेश,विद्युत क्षेत्र के गुण। चालक कुचालक
  • प्रकाश की परिभाषा | परावर्तन | अपवर्तन | विवर्तन | प्रकीर्णन
  • सरलमशीन किसे कहते है ।यांत्रिक लाभ ।वेगानुपात। क्षमता। लीवर व उनके प्रकार।
  • लेक्‍टाेेमीटर क्‍या है।उपयाेेेग।कार्यप्रणाली समझाइऐ।
  • डाप्‍लर प्रभाव क्‍या है। परिभाषा । सूत्र।सीमाएंं ।उपयाेेग।
  • बैरोमीटर अथवा वायुदाब मापक यंत्र का उपयोग।खोजकर्ता ।कार्यप्रणाली ।प्रकार।
  • विद्युत ऊर्जा।शक्ति की इकाई व मात्रक।प्रमुख-प्रभाव एवं उपकरण
  • रेडियोधर्मिता प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
  • आवर्ती गति किसे कहते है | दोलन गति | सरल लोलक | सरल आवर्त गति |तरंग गति
  • 10 मापने के यंत्र जो Comptitive Exams में आते है। very Important

Reader Interactions

Comments

  1. Ajay kumar says

    जुलाई 12, 2019 at 7:48 अपराह्न

    Very interested subject and good things

    प्रतिक्रिया
  2. Vinod kumar says

    अगस्त 21, 2019 at 9:43 अपराह्न

    Sir kya hwa pr gravty ka asar hota hai

    प्रतिक्रिया
  3. krishna says

    दिसम्बर 6, 2019 at 12:16 अपराह्न

    aacha lga aap or bhi notes padates krna

    प्रतिक्रिया
  4. Vikas Yadav says

    मई 28, 2020 at 10:51 अपराह्न

    Bhut accha explain kiya gya hai. Mujhe book se (unki use ki gyi bhasa ki vjh se) smjh nhi aa rha tha lkn ye article pdne k baad bhut madad mili.

    Bhut bhut dhanyawaad is article k liye

    प्रतिक्रिया
  5. Vikash sharma says

    जनवरी 20, 2021 at 10:32 पूर्वाह्न

    Electrical engineer

    प्रतिक्रिया

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

नयी और अपडेट

  • Hydraulic torque converter क्या है। इसके प्रकार। वर्किंग प्रिंसिपल।
  • लेजर डायोड क्या है ? कार्यविधि |
  • Electrical Engineering Notes In Hindi | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • विभवमापी वोल्टमीटर से किस प्रकार श्रेष्ठ है ? समझाइए
  • Remote Sensing क्या है ? इसकी विशेषताएं लिखिए
  • Hydraulic press क्या है। सिद्धांत । मुख्य भाग। Working। उपयोग

विषय चुने


भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान

मैकेनिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक
कंपोनेंट्स

इंजीनियरिंग
प्रोजेक्ट्स

कंप्यूटर

जीव विज्ञान

Footer

Gmail पर varify जरूर करें

Subscribe कीजिये
  • Facebook
  • Flickr
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

कॉपीराइट © 2015–2020

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर सीखें
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स