• Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer
Mechanic37

Mechanic37

Show Search
Hide Search
  • भौतिक विज्ञान
  • रसायन
  • मैकेनिकल
  • इलेक्ट्रिकल
  • कंप्यूटर
  • जीव विज्ञान
  • प्रोजेक्ट्स
You are here: Home / physics / चुम्‍बक क्‍या है।प्रकार।उपयोग।चुम्‍बकीय फलस्‍क।चुम्‍बकशीलता।चुम्‍बकीय प्रवत्ति

चुम्‍बक क्‍या है।प्रकार।उपयोग।चुम्‍बकीय फलस्‍क।चुम्‍बकशीलता।चुम्‍बकीय प्रवत्ति

फ़रवरी 3, 2020 by MECHANIC37 1 Comment

विषय-सूची

  • चुम्‍बक और चुम्बकत्‍व
  • चुम्‍बक
    • चुम्‍बक के प्रकार
    • प्राक्रतिक चुम्‍बक
    • क्रत्रिम चुम्‍बक
    • विद्युत चुम्‍बक
    • चुम्‍बक के गुण
    • चुुुुम्बक के उपयोग
    • चुम्‍बकीय क्षेत्र की तीव्रता
    • चुम्‍बकीय बल रेखॉऐ
    • चुम्‍ब‍कीय प्रेरण
    • दिक्पात कोण
    • नमन कोण
    • चुम्‍बकशीलता
    • चुम्‍बकीय प्रव्रत्ति
    • क्‍यूरी ताप
    •  चुम्‍बकीय फ्लस्‍क
    • फैराडे के विद्युत चुम्‍बकीय प्रेरण के नियम
      • प्रथम नियम
      • द्वितिय नियम
    • लेन्‍ज का नियम
    • कुछ महत्‍वपूर्ण बिन्‍दु

 

चुम्‍बक क्‍या है उसके प्रकार उपयाेेग चुम्‍बकीय फ्लस्‍क चुम्‍बकशाीलता तथा उनकी परिभाषाऐ

चुम्‍बक और चुम्बकत्‍व

चुम्‍बक

600 ईसा पूर्व मैग्‍नीशिया नामक स्थान पर प्राप्‍त हुआ पत्‍थर जिसमे लोहे के छोटे-छोटे टुकडों को आकर्षित करने का गुण था उसे मैग्‍नेट कहा गया जिसे हिन्‍दी मे चुंबक कहते है।

यह मैग्‍नाइट अयस्‍‍क है जो कि लोहे का आक्‍साइड होता है ।चुंबक को स्‍वतंत्रता पूर्वक लटकाने पर यह हमेशा उत्‍तर दक्षिण दिशा में ठहरता है। चुंम्‍बक का अपने समान दूसरे चुम्बक को आकर्षित या प्रतिकर्षित करने के गुण को चुम्‍बकत्‍व कहा जाता है ।

चुम्‍बक के प्रकार

प्राक्रतिक चुम्‍बक

प्राक्रतिक रूप से मिलने वाले चुम्‍बक को प्राक्रतिक चुम्‍बक कहते है।जैसे मैग्‍नेटाइट के पत्‍थर

क्रत्रिम चुम्‍बक

क्रत्रिम चुम्‍बक लोहे या इस्‍पात के  क्रत्रिम तरीके से बनाये जाते है , क्रत्रिम चुम्‍बक कहलाते है। जैसे छड चुम्‍बक , चुम्‍बकीय सुई चुम्‍बक आदि

विद्युत चुम्‍बक

विद्युत चुम्‍बक किसी  विद्युत रोधी पदार्थ जैसे कार्ड बोर्ड  अथवा मोटे कागज की नलिका पर तॉंबे के तार  के फेरे लपेटकर एक कुण्‍डली बनायी जाती है फिर उसमे विद्युतधारा प्रवाहित करने पर वह एक दण्‍ड चुम्‍बक की भॉंति व्‍यवहार करने लगती है जिसे विद्युत चुम्‍बक कहा जाता है ।

चुम्‍बक के गुण

  1. चुम्‍बक के दो ध्रुव होते है उत्‍तरी ध्रुव तथा दक्षिणी ध्रुव ।
  2. चुम्‍बक के अन्‍दर अनुचुम्‍बकीय पदार्थ जैसे लोहा निकिल तथा कोबाल्‍ट को  आकर्षित करने का गुण पाया जाता है
  3. चुम्‍बक के दोनो ध्रुवो को मिलाने वाली रेखा चुम्‍बकीय अक्ष कहलाती है
  4. चुम्‍बक के समान ध्रुवो मे प्रतिकर्षण तथा विपरीत ध्रुवो मे आकर्षण होता है ।
  5. ध्रुवो के चुम्‍बकत्‍व का मान सर्वाधिक तथा मध्‍य मे न्‍यूनतम होता है तथा बिल्‍कुल मध्‍य मे शून्‍य होता है जिसे उदासीन बिंदु कहते है
  6. गर्म करने अथवा पीटने पर चुम्‍बकत्‍व का मान कम हो जाता है
  7. चुम्‍बक को तोडने पर उसका प्रत्‍येक खंड पुन: एक नया चुम्‍बक बन जाता है

चुुुुम्बक के उपयोग

  1. लौह पदार्थो की पहचान करने मे ।
  2. दिक् सूचक  के निर्माण मे।
  3. कम्प्‍युटर  की मैमोरी के निर्माण मे ।
  4. ऐटीम तथा डेविट कार्डो पर चुम्‍बकीय पदार्थो का लेप होता है जिसमे प्रयोगकर्ता की पहचान अंकित होती है ।
  5. ध्‍वनि बिस्‍तारक यंत्र , रेडियो टीवी ,पंखा के निर्माण मे ।
  6. अस्थायी चुम्‍बक नर्म लोहे के तथा स्‍थायी चुम्‍बक इस्‍पात के बनाये जाते है।
  7. विद्युत घंटी ,ट्रांसफार्मर के क्रोड डायनमों आदि अस्‍थायी चुम्‍बक का प्रयोग किया जाता है तथा लाउड स्‍पीकर  ,धारामापी, दिकसूचक , रेल के डिब्‍बो केा जोडने में स्थायी चुम्‍बक का प्रयोग होता है ।

चुम्‍बकीय क्षेत्र की तीव्रता

चुम्‍बक के चारो ओर का वह क्षेत्र जहा तक वह अन्‍य चुम्‍बक अथवा चुम्‍बकीय पदार्थो को आकार्षित  अथवा प्रतिकर्षित कर सकती है ,चुम्‍बकीय क्षेत्र कहलाता है तथा चुम्‍बक के इस प्रभाव को चुम्‍बकीय क्षेत्र की तीव्रता कहते है

चुम्‍बकीय क्षेत्र की तीव्रता एक सदिश राशि है जो कि चुम्‍बक से दूरी के व्‍युत्‍क्रमा‍नुपा‍ती होती है ।

चुम्‍बकीय क्षेत्र की तीव्रता की इकाई न्‍युटन-मीटर व बेबर/मीटर^2 हेाती है इसका एस आई मात्रक टेस्‍ला तथा CGS  इकाई गौस है

 1 गौस =10^-4 टेस्‍ला

चुम्‍बकीय बल रेखॉऐ

चुम्‍बकीय क्षेत्र मे स्थित वे काल्‍पनिक वक्र रेखाऐ जिनके किसी भी बिन्‍दु पर खीची गई स्‍पर्श रेखाऍं उस बिन्‍दु पर चुम्‍ब‍कीय क्षेत्र की तीव्रता की दिशा को निरूपित करती है,चुम्‍बकीय बल रेखाऍं कहलाती है

  • ये रेखाएं चुम्‍बक के अन्‍दर दक्षिणी ध्रुव से उत्‍तरी ध्रुव की ओर तथा चुम्‍बक के बाहर उत्‍तरी ध्रुव से दक्षिणी ध्रुव की ओर गमन करती है
  • ये रेखाऐ एक दूसरे को कभी नही काटती तथा जहॉ पर चुम्‍बकीय बल रेखाएं सघन होती है वहा पर चुम्‍बकीय क्षेत्र प्रबल होता है।

चुम्‍ब‍कीय प्रेरण

चुम्‍बकीय पदार्थ को किसी वाह्य चुम्‍बकीय क्षेत्र मे रखने पर पदार्थ के चुम्‍बकित होने केा प्रेरित चुम्‍बकत्‍व कहते है तथा इस घटना को चुम्‍बकीय प्रेरण कहते है ।

नोट प्रथ्‍वी  भी एक विशाल चुम्‍बक की तरह कार्य करती है जिसे भूचुम्‍बकत्‍व कहते है । प्रथ्‍वी का चुम्‍बकीय अक्ष भौगोलिक अक्ष के साथ 15° का कोण बनाता है । प्रथ्‍वी के सम्‍पूर्ण चुम्‍बकीय क्षेत्र का औसत मान 0.4 ×10 ^-4  टेसला होता है ।

दिक्पात कोण

चुम्‍बकीय याम्‍योत्‍तर और  भौगोलिक याम्‍योत्‍तर के बीच के कोण को दिक्पात कोण कहते है ।

नमन कोण

किसी स्‍थान पर प्रथ्‍वी के चुम्बकीय क्षेत्र और क्षैतिज तल के बीच बने कोण को नमन कोण कहा जाता है ।ध्रुवो पर नमन कोण का 90° तथा विषुवत रेखा पर नमन कोण का मान 0° होता है।

चुम्‍बकशीलता

किसी पदार्थ का वह गुण जिसके कारण पदार्थ केा चुम्बकीय क्षेत्र मे रखने पर उसके अन्‍दर चुम्‍बकीय बल रेखाओ की संख्‍या मे कमी या ब्रद्धि हो जाती है अर्थात चुम्‍बकीय बल रेखाओ की सघनता का कम या ज्‍यादा होना हि पदार्थ की चुम्‍बकशीलता कहलाता है। इसे म्‍यु(µ)  से दर्शाते है

निर्वात की चुम्‍बकशीलता का मान -4π ×10^-7 न्‍युटन /ऐम्‍पीयर^2 या हेनरी/मीटर होता है।

µ=चुम्‍बकीय पदार्थ में प्रति वर्ग मीटर में गुजरने वाली बल रेखांऐ (B)/हवा में प्रति वर्ग मीटर बल रेखाओं की संख्‍या (N)

चुम्‍बकीय प्रव्रत्ति

किसी पदार्थ का वह गुण जो यह बताता है कि कोई पदार्थ कितनी आसानी से कितना अधिक चुम्‍बकीय गुण ग्रहण कर सकता है पदार्थ की चुम्‍बकीय प्रव्रत्ति कहलाता है । इसे पाई (π) से प्रदर्शित करते है

π=I/H =K =नियतांक

यहॉं

I=पदार्थ मे उत्‍पन्‍न चुम्‍बकीय तीव्रता

H =पदार्थ को चुम्‍बकित करने वाला बल

क्‍यूरी ताप

किसी लौह चुम्‍बकीय पदार्थ की चुम्‍बकीय प्रव्रत्ति उसके परम ताप के व्‍युत्‍क्रमानुपाती होती है इसे क्‍यूरी का नियम कहते है । लोहे के लिये क्‍यूरी ताप का मान 770 °C तथा निकिल के लिये क्‍यूरी ताप का मान 358 °C  होता है ।

 चुम्‍बकीय फ्लस्‍क

किसी समतल के अनुप्रस्‍थ काट के क्षेत्रफल  के लंबवत गुजरने वाली संपूर्ण चुंबकीय बल रेखाओं की संख्‍या चुम्‍बकीय फ्लस्‍क कहते है । इसे Φ से प्रदर्शित करते है ।

चुम्‍बकीय फ्लस्‍क का मात्रक बेबर अथवा न्‍युटन मीटर प्रति ऐम्‍पियर होता है

1 बेबर =1 न्‍युटन मीटर प्रति ऐम्‍पियर होता है

फैराडे के विद्युत चुम्‍बकीय प्रेरण के नियम

प्रथम नियम

जब किसी बंद कुण्‍डली से होकर जाने वाली चुम्‍बकीय बल रेखाओं की संख्‍या अर्थात् चुम्‍बकीय फ्लस्‍क मे परिवर्तन होता है तो उस कुंडली मे प्रेरित विद्युत वाहक बल उत्‍पन्‍न होता है यह प्रेरित विद्युत बाहक बल केवल तब तक प्रभावी होता है जब तक कि चुम्‍बकीय फ्लस्‍क मे परिवर्तन होता रहता है

द्वितिय नियम

कुंडली मे उत्‍पन्‍न प्रेरित विद्युत वाहक बल का परिमाण चुम्‍बकीय फ्लस्‍क के परिवर्तन की दर के अनुक्रमानुपाती हेाता है।

लेन्‍ज का नियम

किसी कुण्‍डली मे प्रेरित विद्युत बाहक बल हमेशा उस कारण का विरोध करता है जिसके द्वारा वह स्‍वंय उत्‍पन्‍न होता है।इसे हि लेन्‍ज का नियम कहते है। यदि कुंडली के चुम्‍बकीय फ्लस्‍क मे व्रद्धि होतीहै तो प्रेरित विद्युत बाहक बल कुण्‍डली के चुम्‍बकीय फ्लस्‍क को घटाने की कोशिश करता है और यदि कुंडली के चुम्बकीय फ्लस्‍क में कमी हेाती है तो प्रेरित विद्युत वाहक बल चुम्‍बकीय फ्लस्‍क को बढाने की कोशिश करता है

कुछ महत्‍वपूर्ण बिन्‍दु

  • विद्युत जनित्र या डायनमो विद्युत चुम्‍बकीय प्रेरण के सिद्धांत पर कार्य करता हैजोकि यान्त्रिक ऊर्जा का रूपांतरण विद्युत ऊर्जा मे होता है
  • विद्युत मोटर एक ऐसी घूर्णन युक्ति होती है जो कि विद्युत ऊर्जा को यात्रिक ऊर्जा मे बदलती है
  • ट्रांसफार्मर का प्रयोग केवल प्रत्‍यावर्ती धारा की तीव्रता को कम या अधिक करने मे किया जाता है
  • दिष्‍टकारी अथवा रेक्‍टीफायर प्रत्‍यावर्ती धारा केा दिष्‍टधारा मे बदलता है
  • विद्युत चुम्‍बको के निर्माण मे केवल दिष्‍ट धारा का हि प्रयोग हेाता है
  • प्रत्‍यावती्र धारा केा दिष्‍टधारा की तरह संचायक सेलो मे आवेशन द्वारा संचित नही किया जा सकता ।
  • भारत मे प्रत्‍यावर्ती धारा की आव्रत्ति 220 वोल्‍ट या 50 हर्टज पर भेजी जाती है घरो मे भेजी गई धारा का मान 5 व 15 ऐम्‍पीयर होता है
  • Share on Facebook
  • Tweet on Twitter

Filed Under: physics, प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिजिक्स

  • लेंस किसे कहते है। प्रकार। क्षमता। सभी दोष।
  • धातु-अधातु की परिभाषा। उदाहरण।अन्‍तर । उनके रासायनिक गुण। प्रश्न- उत्तर
  • दाब | वायुमंडलीय, द्रव दाब | घनत्व | उत्‍पलावन बल | आर्कीमिडीज का सिद्धांत
  • ऊष्मा की परिभाषा | S.I मात्रक | विशिष्ट और गुप्‍त उष्‍मा | संचरण
  • अणुगति सिद्धांत | गैलूसाक,बॉयल और चार्ल्स का नियम | आदर्श गैस
  • चुम्‍बक क्‍या है।प्रकार।उपयोग।चुम्‍बकीय फलस्‍क।चुम्‍बकशीलता।चुम्‍बकीय प्रवत्ति
  • मापन | मात्रक | मूल राशियां और पूरक राशियां | M.K.S | C.G.S | S.I पद्धिति
  • गोलीय दर्पण किसे कहते है | उत्तल | अवतल | उपयोग
  • विद्युत विभव।विभवांतर।विद्युतधारा परिभाषाऍं और मात्रक।प्रतिरोध तथा सेल और उनका संंयोजन
  • स्थिर वैद्युुुत की परिभाषा।आवेश,विद्युत क्षेत्र के गुण। चालक कुचालक
  • प्रकाश की परिभाषा | परावर्तन | अपवर्तन | विवर्तन | प्रकीर्णन
  • सरलमशीन किसे कहते है ।यांत्रिक लाभ ।वेगानुपात। क्षमता। लीवर व उनके प्रकार।
  • लेक्‍टाेेमीटर क्‍या है।उपयाेेेग।कार्यप्रणाली समझाइऐ।
  • डाप्‍लर प्रभाव क्‍या है। परिभाषा । सूत्र।सीमाएंं ।उपयाेेग।
  • बैरोमीटर अथवा वायुदाब मापक यंत्र का उपयोग।खोजकर्ता ।कार्यप्रणाली ।प्रकार।
  • विद्युत ऊर्जा।शक्ति की इकाई व मात्रक।प्रमुख-प्रभाव एवं उपकरण
  • रेडियोधर्मिता प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए
  • आवर्ती गति किसे कहते है | दोलन गति | सरल लोलक | सरल आवर्त गति |तरंग गति
  • 10 मापने के यंत्र जो Comptitive Exams में आते है। very Important

Reader Interactions

Comments

  1. Mukesh patel says

    जनवरी 21, 2021 at 5:22 अपराह्न

    Very nice

    प्रतिक्रिया

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Primary Sidebar

नयी और अपडेट

  • Hydraulic torque converter क्या है। इसके प्रकार। वर्किंग प्रिंसिपल।
  • लेजर डायोड क्या है ? कार्यविधि |
  • Electrical Engineering Notes In Hindi | इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग
  • विभवमापी वोल्टमीटर से किस प्रकार श्रेष्ठ है ? समझाइए
  • Remote Sensing क्या है ? इसकी विशेषताएं लिखिए
  • Hydraulic press क्या है। सिद्धांत । मुख्य भाग। Working। उपयोग

विषय चुने


भौतिक विज्ञान

रसायन विज्ञान

मैकेनिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रिकल
इंजीनियरिंग

इलेक्ट्रॉनिक
कंपोनेंट्स

इंजीनियरिंग
प्रोजेक्ट्स

कंप्यूटर

जीव विज्ञान

Footer

Gmail पर varify जरूर करें

Subscribe कीजिये
  • Facebook
  • Flickr
  • Instagram
  • LinkedIn
  • Pinterest
  • Twitter
  • YouTube

कॉपीराइट © 2015–2020

  • साइटमैप
  • संपर्क करें
  • हमारे बारे में
  • विज्ञापन दें
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • कंप्यूटर सीखें
  • इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स