एम्पीयर क्या है यह प्रश्न आप बहुत लोग करते है इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में इनको सही से समझने का बहुत महत्त्व है वास्तव में एम्पीयर क्या है साथ में water analogy से भी इसे समझेंगें जैसे हमने वोल्टेज को समझा था जो आपको बहुत अच्छा लगा था एम्पीयर का सही मतलब है
जब किसी बह रही विद्युत धारा के एक पॉइंट से एक सेकंड में गुजरते है तब हम कहेंगें की यह धारा 1A या 1 एम्पीयर की है
यदि किसी पॉइंट से एक सेकंड में बहने बाले इलेक्ट्रॉन्स का मान दुगना हो जाये तब हम कहेंगें की 2 एम्पीयर की धारा बह रही है ऐसी ही 3 एम्पीयर और 5 एम्पीयर की धारा को माप सकते है
अब इसे हम वाटर एनालॉजी से समझते हैं एक पाइप में पानी बह रहा है इस पाइप का व्यास 2 इंच है मान लीजिए पानी विद्युत धारा है पाइप को यहां तार मान लीजिए और पाइप के व्यास को तार में से बह सकने वाली अधिकतम धारा और इंच को एम्पीयर अब यह पानी आधे पाइप को भर कर बह रहा है तब हम कहेंगें 1 एम्पीयर धारा है और जैसे ही पाइप फुल भरकर बहने लगेगा तो यह 2 एम्पीयर की धारा होगी
मान लीजिए किसी सर्किट में 5 एम्पीयर का फ्यूज लगा है जब तक उसमें से 5 एम्पीयर तक की धारा बहती है तो वह सही काम करता है और जैसे ही धारा का मान 5 एम्पीयर से बढ़कर 20 एम्पीयर हो जाता है वैसे ही यह फ्यूज तार टूट जाएगा
एम्पीयर धारा को मापने का मात्रक होता है इसी A दर्शाते हैं
कितने एम्पीयर धारा का उपयोग कहाँ कहाँ होता है
आपने बहुत से यंत्रों का उपयोग किया होगा सभी पर लिखा होता है 2 एम्पीयर 5 एम्पीयर ऐसा कुछ यह बहने वाली धारा का मान बताते हैं की धारा केस तीव्रता से बह रही है
Tv remotes को 10mA और keyboard,mouse 50mA धारा की जरूरत होती है ये बहुत कम धारा का उपयोग करते है
Laptops के द्वारा उपयोग की जाने वाली धारा 3A होती हैऔर micro wave oven 15A की धारा का उपयोग करता है
बादलों से गिरने वाली बिजली का मान 10000A होता है आप सोच सकते है कितनी खतरनाक होती होगी
यदि यह पेज अच्छा लगा हो तो शेयर करें नीचे बटन है आप इस प्रकार और क्या जानना चाहते हो comment में लिखें
Mithun kumar
Mujhe puri jankari mili hai